Posts

विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले

Image
आकाश ने किया नव निर्वाचित विधायकों व मंत्रियों का सम्मान । विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले अखिलेश बिल्लौरे हरदा प्रदेश वॉच हरदा -  आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकाश द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में नवनिर्वाचित आदिवासी समाज के समस्त माननीय विधायकों व मंत्रियों का सम्मान समारोह भोपाल की पलाश होटल में आयोजित किया गया . सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक व आकाश के सदस्य रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि आकाश के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में हरदा जिले के भी बहुत से अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित  आदिवासी समाज के विधायकों मंत्रियों का समाज के अधिकारी कर्मचारियों  व सामाजिक  संगठन के  लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर साफा बांधकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  जिला संरक्षक हरदा रमेश मसकोले के नेतृत्व में  हरदा जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने माननीय गृह मंत्री बाला बच्चन, वन मंत्री उमंग सिंगार, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, जल संसाधन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का फूल

भारत को खसरा-रूबेला से मुक्त करने के लिए हुई पत्रकार वार्ता कहा पहुँचाये जन-जन तक संदेश

अखिलेश बिल्लौरे हरदा - भारत को खसरा-रूबेला से मुक्त करने के लिए हुई पत्रकार वार्ता अपने क्षेत्र हरदा में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए लोगों से की अपील ।     जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शासकीय चिकित्सालय हरदा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुभाष जैन द्वारा शासन द्वारा जन हितेषी टीकाकरण योजना खसरा रूबेला के संबंध में विस्तार से पत्रकारों को बताया गया उक्त दूसरे माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को लगवाना अनिवार्य है । विशेषकर रूबेला का टीका लड़कियों के लिए बहुत ही लाभदायक है । साथ ही जिला चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर नागवंशी द्वारा बताया गया विलियम में से एक व्यक्ति को दुष्प्रभाव हो सकता है यह बताते हुए सभी लोगो तथा आमजन से इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की गई ।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या

Image
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या... अखिलेश बिल्लोरे... प्रदेश वॉच हरदा - बलराम चोक पर 5 बजे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पाकिस्तान का पुतला जलाया गया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन गोळ्या ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये ,व भारत सरकार से गुजारिश की है कि पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए । भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष रामेश्वर रिणवा ने कहा कि   कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ बदसलुकी की गई वह कताई भी बर्दाश्त नही की जावेगी व विरोध के रूप मे हरदा मैं पुतला दहन किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें बड़ी ही शर्मनाक है और इस तरह का सलूक भारतीयों के साथ बर्दाश्त नही की जावेगी। देवीसिंह सांखला ने कहा पाकिस्तान का पुतला युवाओ द्वारा बनाया गया व भाजपा के कार्यकताओ के द्वारा पुतला दहन कर अपना गुस्सा जाहिर किया । राजेश गोदारा ने युवाओं को संबोधित कर कहा कि देश के युवाओं मैं पाकिस्तान के लिए बहुत गुस्सा है और पुतला दहन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। इस मौके पर शशा

पलासनेर के युवाओं ने अपनी सूझबूझ से बचाई महिला की जान, जीआरपी थाना को किया सुपुर्द..

Image
पलासनेर के युवाओं ने अपनी सूझबूझ से बचाई महिला की जान, जीआरपी थाना को किया सुपुर्द.. अखिलेश बिल्लोरे ..   प्रदेश वॉच हरदा - जिले के पलासनेर रेलवे स्टेशन की घटना में एक महिला ट्रेन के सामने दौड़ रही थी l महिला के द्वारा अपना नाम फूल बाई बताया बुरार इलाका नागपुर का रहना है l 1 घंटे जीआरपी थाने में पूछताछ के बाद बताया की वह पीड़ित थी उसके साथ उसका पति मारपीट था l इस वजह से वह घर से निकल शनिवार सुबह 3:00 बजे रात्रि पैसेंजर से पलासनेर रेलवे स्टेशन पर उतरी ,उसके बाद वह लाइन पर घूमने लगी वही पलासनेर के युवाओं विनोद सांगोले, अखिलेश बिल्लोरे (पत्रकार) ,राजकुमार नागराज प्रातकाल मॉर्निंग वॉक  से लौटते समय देखा कि महिला लाइन की पटरी पर बार-बार आना जाना कर रही थी अभी अप में लगी गाड़ी को देखकर डाउन पटरी पर दौड़ते हुए अप लाइन पर तेजी से दौड़ने लगी और ट्रेन के सामने 10 कदम की दूरी से वह नीचे उतर गई l यह देख युवाओं ने स्टेशन मास्टर को बताया और पूछताछ करनी चाहि तत्पश्चात बाद वह फिर से ट्रेन से जान गवाने के लिए ट्रेन की पटरियों पर आ रही थी l तत्काल अखिलेश और विनोद ने हंड्रेड डायल को फोन कर सूचना दी

आदि गुरु शंकराचार्य की एकात्मक यात्रा के संबंध में  पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने दी जानकारी l आप ही ग्राम विकास वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवा सकते हो - कमल पटेल

Image
आदि गुरु शंकराचार्य की एकात्मक यात्रा के संबंध में  पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने दी जानकारी l आप ही ग्राम विकास वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवा सकते हो - कमल पटेल अखिलेश बिल्लोरे .... प्रदेश वॉच हरदा - म.प्र.जन अभियान परिषद वि.ख.हरदा मे आज जनपद हरदा के सभागार मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नर्मदा सेवा समितियों, मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों की बैठक सह प्रशिक्षण का  आयोजन किया गया.जिसमेँ मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री मा.कमल पटैल ,श्री राजपूत जी संरपच खामापडवा ,जिला जन अभियान परिषद के सदस्य गोविंद पटैल एवं नादरा के सरपंच रहे समितियों कोआदि गुरु शंकराचार्य की एकात्म यात्रा  के संबध मे जानकारी दी श्री पटैल ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया की आप ही ग्राम विकास वो वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवासकते हे आप जन अभियान परिषद के मंच पर अपनी प्रमाणिक ता सिद्ध कर सकते हो आप सभी एक सामाजिक हो नेता जो नि स्वार्थ भाव से समाजकार्य मे लगे होयही बात आप सबको अन्य लोगो से

एक और गरीब हुआ प्राइवेट हॉस्पिटल के लूट का शिकार...

Image
एक और गरीब हुआ प्राइवेट हॉस्पिटल के लूट का शिकार... अखिलेश बिल्लोरे .... प्रदेश वॉच हरदा - जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम भादूगांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रेमचंद्र धाकडे ग्राम टेमागांव में दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए बेहोशी की हालत में उन्हें विशाल पंचोली, अजय किरार, अभिजीत धाकड़े ने हरदा लेकर आए तथा प्रारंभिक उपचार हेतु पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां एक - दो घंटे के उपचार में 10 हजार खर्च हो गए l डॉक्टर ने शिक्षक की स्थिति को देखते हुए भोपाल ले जाने की सलाह दी तथा नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रेम पांडे के नाम पर रेफर होना लिखा तथा वहां उपस्थित घायल को डॉक्टर के सहयोगियों द्वारा बतलाया गया कि यहां से मुख्यमंत्री सहायता कोष से शीघ्र मदद मिल जाएगी l भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने के पश्चात शिक्षक धाकड़े कि सिर पर लगी चोट की जांच हेतु भेजा गया तथा 20 हजार जमा करवाए गए l सिर की जांच हो जाने के पश्चात डॉक्टरों ने स्थिति को खतरे से बाहर बतलाते हुए शिक्षक प्रेमचंद्र धाकड़े के परिवारजनों को राहत की खबर दी तथा उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया l उपच

विश्व विकलांग दिवस पर किया दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण...

Image
विश्व विकलांग दिवस पर किया दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण...l अखिलेश बिल्लोरे ... प्रदेश वॉच हरदा - विश्व विकलांग दिवस का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया । आयोजन पर लायन्स क्लब से श्रीमति अनिता अग्रवाल, श्री रवि अमानी, रेडक्रास सोसायटी से रमेष अमानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  श्री केडी त्रिपाठी,  संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण श्रीमति प्रियंका गोयल , नायब तहसीलदार श्री नितेष देषमुख एवं सामाजिक न्याय समस्त स्टाफ आदि कार्यक्रम के सफल सहयोग के साथ सम्मिलित रहे।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ,सी.डब्ल्यू.एस.एन छात्रावास, भाटिया पब्ल्कि स्कूल,वीआरसी हरदा/टिमरनी/खिरकिया , नव अभ्युदय संस्था हरदा के कर्मचारी भी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में नारायाण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा चयनित हितग्राहियो को कृत्रिम अंग प्रदाय किये गये एवं उपस्थित निःषक्त जनों को व्हीलचेयर ,ट्राइसिकल ,श्रवण यंत्र  का वितरण किया गया साथ ही सेवा सदन हास्पिटल भोपाल द्वारा नेत्र शिविर एवं स्वा