कतिया समाज की बैठक 25 को .

कतिया समाज की बैठक 25 को . .

हरदा - कतिया समाज  द्वारा टिमरनी विकासखंड के जलोदा राम मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुए खर्च और समाज से मिली सहयोग राशि का ब्यौरा पेश करने के लिए रविवार दिनांक 25 तारीख को बैठक रखी गई है ! यह बैठक अन्नापूरा स्थित पंढरीनाथ  मंदिर में होगी ! इसमें विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष आरके चोरे , कोषाध्यक्ष भारत सेजकर द्वारा आय व्यय की जानकारी दी जाएगी ! बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी रामलाल बडनेरे , एन पी गुर्जरभोज  , युवा समाजसेवी अनिल भंवरे , हुकुम बिल्लोरे , विनोद सांगोले एवं अन्य लोग मौजूद रहेंगे ! इस मौके पर सभी से उपस्थित रहने की अपील की गई है !

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या