कतिया समाज पलासनेर को भवन निर्माण हेतु विधायक रामकिशोर दोगने ने की दो लाख की घोषणा l

कतिया समाज पलासनेर को भवन निर्माण हेतु विधायक रामकिशोर दोगने ने की दो लाख की घोषणा l

अखिलेश बिल्लोरे..
प्रदेश वॉच हरदा - जिले के लोकप्रिय विधायक डॉ रामकिशोर दोगने सोमवार को कतिया समाज सेवा समिति ठाकुर कॉलोनी रेलवे स्टेशन ग्राम पलासनेर मैं कतिया समाज के उत्थान तथा उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने हेतु युवाओं तथा बुजुर्गों द्वारा विधायक तथा जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया, दिनेश यादव, लक्ष्मीकांत दुबे, राकेश सूरमा का पुष्पहार से स्वागत किया गया l

हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने द्वारा समिति के द्वारा भवन निर्माण हेतु भूमि का सकल निरीक्षण कर समाज के युवा वर्ग तथा बुजुर्गों को 2 लाख रुपए की राशि समिति को देने की घोषणा की है !

समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदीन ढोके ने विधायक को चर्चा के दौरान बताया कि सबसे पहले ग्राम पलासनेर में कतिया समाज के द्वारा सर्वप्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन हमारे द्वारा किया जाता था उसके बाद हमें समाज उत्थान के लिए तथा युवाओं एवं बच्चों के लिए उन्नति के मार्ग का रास्ता मिला नहीं हम पुराने समय से समाज मैं भवन निर्माण हेतु कार्यकारिणी चल रही है ! आपके द्वारा दो लाख रुपए की भवन निर्माण हेतु राशि प्रदाय अगर हो जाती है तो भवन निर्माण तथा समारोह परिसर हेतु गति का रास्ता निश्चित तौर पर मिल जाएगा l जिससे सभी सामाजिक बंधु चाहे वह गरीब हो या अमीर या अन्य हो , सभी वर्ग के लोगों के लिए वह इस भवन में सामाजिक कार्य उत्सुकता तथा सरलता से कर पाएगा l
चर्चाओं के दौर में विधायक रामकिशोर दोगने तथा राजकुमार झुरिया द्वारा सामाजिक लोगों को दो टूक में कहां गया कि विधायक रामकिशोर दोगने जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं अन्य पार्टी के लोगों जैसे नहीं हैं कि झूठे आश्वासन  देना हमारी प्राथमिकता नहीं l वह झूठे आश्वासन देकर लोगों लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं और फिर दूसरी बार उस गांव में कभी नहीं जाते l

                        वही युवा वर्ग की समिति हेतु कार्यकारिणी मैं विनोद सांगोले,अखिलेश बिल्लोरे(पत्रकार) ,राकेश भैंसारे, नितेश बिल्लोरे ,हुकुम बिल्लोरे, महेंद्र नागौरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा वरिष्ठों मैं गेंदालाल सेजकर, रामकृष्णा बिल्लोरे, तेजराम सांगोले, मांगीलाल दमाड़े आदि सामाजिक बंधु मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या