आदि गुरु शंकराचार्य की एकात्मक यात्रा के संबंध में  पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने दी जानकारी l आप ही ग्राम विकास वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवा सकते हो - कमल पटेल

आदि गुरु शंकराचार्य की एकात्मक यात्रा के संबंध में  पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने दी जानकारी l

आप ही ग्राम विकास वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवा सकते हो - कमल पटेल

अखिलेश बिल्लोरे....

प्रदेश वॉच हरदा - म.प्र.जन अभियान परिषद वि.ख.हरदा मे आज जनपद हरदा के सभागार मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नर्मदा सेवा समितियों, मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों की बैठक सह प्रशिक्षण का  आयोजन किया गया.जिसमेँ मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री मा.कमल पटैल ,श्री राजपूत जी संरपच खामापडवा ,जिला जन अभियान परिषद के सदस्य गोविंद पटैल एवं नादरा के सरपंच रहे समितियों कोआदि गुरु शंकराचार्य की एकात्म यात्रा  के संबध मे जानकारी दी श्री पटैल ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया की आप ही ग्राम विकास वो वो कडी हे जो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीकों से करवासकते हे आप जन अभियान परिषद के मंच पर अपनी प्रमाणिक ता सिद्ध कर सकते हो आप सभी एक सामाजिक हो नेता जो नि स्वार्थ भाव से समाजकार्य मे लगे होयही बात आप सबको अन्य लोगो से अलग पहचान दिलायेगी मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से सामाजिक नेतृत्व कर्ता प्रत्येक ग्राम से निकलकर जब आयेगा तो शासन की योजनाओं का शत् प्रतिशत क्रियान्वयन होगा । साथ ही उपस्थित सभी मे मेन्टर्स राजेश वर्मा ने आदि गुरु शंकराचार्य के एकात्म विचार सभी मानव एक हे और ईश्वर एक हे तथा समाज मे सामाजिक समरसता के भाव के विचार को स्थापित करना होगा। जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक राकेश  वर्मा ने नर्मदा सेवा समितियों ,प्रस्फुटन, एवं नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्रो को नर्मदा के संरक्षण संवर्धन हेतु नर्मदा के किनारों पर पचास वर्ष पूर्व जो वनस्पतिया  और जलीय पौधे,औषधीय पौधै पाये जाते थे उन्हे रोपण और संरक्षण कर हम नर्मदा को स्वच्छ अविरल बनये रख सकते हे हमे नदियों के प्रति लोगो को जागरुक करना होगा एवं नर्मदा की साहयक नदियों का संरक्षण संवर्धन करना होगा तभी हमारी समाज के प्रति सही समाज सेवा होगी। कार्य क्रम का संचालन  मेन्टर्स नीरज गुर्जर नै एवं आभार मेन्टर्स प्रदीप गुर्जर ने किया। कार्य क्रम मे सभी प्रस्फुटन ,नर्मदा सेवा समिति एव बी.एस डब्ल्यू छात्र उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या