सिराली नगर के गणमान्य नागरिकों ने मनाया पुलिस कर्मचारियों का विदाई समारोह !

नगर के गणमान्य नागरिकों ने मनाया पुलिस कर्मचारियों का विदाई समारोह !

प्रदेश वॉच हरदा /सिराली - नगर के गणमान्य नागरिक बंधुओं द्वारा सिराली थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों का विदाई समारोह मनाया गया l सिराली थाने में पदस्थ प्र आर भगवान दास यादव सिराली से रहटगांव एवं एएस आई पंवार सिराली से छीपाबड़ एवं आर अनिल आर मंडल आर कमलेश सभी सिराली थाने से हरदा पदस्थ हुए सभी ने सिराली थाने में रहकर नागरिक बंधुओं को अच्छी सेवा प्रदान की जिस पर नगर के गणमान्य नागरिक बंधुओं द्वारा सभी का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया l इस मौके पर पुलिस स्टाफ एवं सिराली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर द्वारा भी सभी पुलिस कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई l इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि कमल कौशिक, भोला शंकर कुशवाह ,अजय इंगले, चिंटू अग्रवाल, सुशील वर्मा, नारायण माहेश्वरी, कान्हा अग्रवाल, मिंटू पटेल, विक्रम सिंह राजपूत, पवन उपाध्याय सहित सैकड़ों नागरिक बंधुओं उपस्थित रहे l पुलिस स्टाफ ने भी सभी साथियों को बधाई दी एवं सभी वरिष्ठ नागरिक बंधुओं का आभार माना ।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या