डीएसपी राजावत को दी बिदाई ,श्रीकामधेनू गौशाला में वृक्षारोपण व गौग्राश किया !

 डीएसपी राजावत को दी बिदाई ,श्रीकामधेनू गौशाला में वृक्षारोपण व गौग्राश किया !

प्रदेश वॉच हरदा /टिमरनी - विकासखण्ड के रहटगाँव से लगा ग्राम धनपाड़ा में श्रीकामधेनु गौशाला में समिति द्वारा पौधारोपण व गौग्राश कार्यक्रम रख कर अजाक्स डीएसपी डीन का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां टिमरनी एसडीओपी राजीव व्यास के मार्गदर्शन में हरदा अजाक्स डीएसपी  डीएन राजावत की सेवानिवृत होने के पहले गौशाला में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया। ज्ञात हो कि आगामी 31जुलाई को डीएसपी राजावत का सेवाकार्य पूर्ण हो रहा है। इस दौरान मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद गौशाला की गायों को गुड़ दाना खिलाया गया। तत्पश्चात पौधरोपण किया गया। डीएसपी राजावत के विदाई सम्मान कार्यक्रम में एसडीओपी राजीव व्यास, एसडीओपी हरदा एनके मालवीय, छिपावड़ एसडीओपी बीएन बसावे, एसएफएल अधिकारी अजिता जोहरी, रहटगाँव थाना प्रभारी सुशील पटेल, टिमरनी एएसआई मनोज दुबे, पंडित नीरज चौबे, प्रेमनारायण शर्मा, समाजसेवी ब्रजेश रिछारिया ने अपने सम्बोधन में राजावत जी के सेवाकार्यो की सराहना कर शुभकामनाऐं दी। यह पहला मौका है कि जिले के किसी शासकीय अधिकारी की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किसी रेस्ट हाउस, होटल में न मनाया जाकर गौशाला में मनाया गया। कार्यक्रम को डीएसपी राजावत ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी का धन्यवाद देते हुए ,परमसन्त नागर जी के गौशाला सेवाकार्य की सराहना कर, अपना भी सहयोग देने की बात कही। इस दौरान माखनलाल गौर, रणजीतसिंह तोमर, हरिओम पटेल, सन्दीप अग्रवाल, सादिक खान, नीलेश गोर, अजय राठौर सहित टिमरनी रहटगाँव पुलिस स्टाफ से एसआई गजेन्द्र भदौरिया, प्रदीप रघुवंशी, मुलायमसिंग, नीलेश तिवारी, राजेन्द्र घोड़के, संतोष भदोरिया, टेकाम, सुनील गुप्ता, मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या