पलासनेर में हो रही गणेश उत्सव की धूम ,भजन संध्या तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन !

पलासनेर में हो रही गणेश उत्सव की धूम ,भजन संध्या तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन !

प्रदेश वॉच हरदा- जिले के ग्राम पलासनेर में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा ठाकुर कॉलोनी रेलवे स्टेशन ग्राम पलासनेर के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या के समय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन गांव की महिलाओं द्वारा किया जाता है तथा बढ़िया भजनों की प्रस्तुति दी जाती जिनमें गांव की वरिष्ठ समाज सेविकाएं शकुन बिल्लोरे , राधा मलाजपुरे , अनुसूया बिल्लोरे , इंदर बिल्लोरे , सीता मलाजपुरे , राजंती बिल्लोरे , पार्वती बिल्लोरे ,  उमा चिचवारे, अनार पाटनकर , हीरा बिल्लोरे जिसमें कविता मलाजपुरे द्वारा बेहद आकर्षक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे सभी श्रद्धालुओं के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके चलते शीला  मलाजपुरे ने जो कि वरिष्ठ समाजसेवीका है उनके द्वारा कविता मलाजपूरे गांव की बहू होने के कारण आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया !

गांव के वरिष्ठ समाज सेवकों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का लगातार कर रहे आयोजन

गांव के नागरिकों तथा वरिष्ठ समाज सेवको द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिदिन लगातार कर रहे हैं ताकि गणेश उत्सव को त्योहार से भी ज्यादा मान्यता मिले ! गांव के समाजसेवकों में विनोद भाई सांगोले ,अखिलेश बिल्लोरे (पत्रकार) ,आबिद खान , करण बिल्लोरे ,श्रीराम मलाजपुरे ,दीपक मलाजपुरे ,अनूप बिल्लोरे ,विपिन बिल्लोरे नागरिकों के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है ! इस प्रतियोगिता में इनाम भी इन नागरिकों द्वारा रखा गया है ! इनाम की राशि जिसमें प्रतिभागी जो मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सफल होगा उसको प्रथम पुरस्कार हेतु ₹2000 द्वितीय पुरस्कार हेतु ₹1000 तथा तृतीय पुरस्कार हेतु ₹500 रखा गया है समिति ने गांव के लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं और उनका बेहतर स्वागत किया जाएगा जिसमें समिति के अध्यक्ष दीपक मलाजपुरे के द्वारा प्रतिदिन गणेश उत्सव को सफल एवं यादगार बनाने हेतु समिति द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं तथा हर दिन गांव की बालिकाओं द्वारा रंगोली का आयोजन कर रंगोली बनाई जाती है समिति में मुख्य रूप से अखिलेश बिल्लोरे (पत्रकार), विनोद भाई सांगले, पवन सेजकर ,नितेश बिल्लोरे करण बिल्लोरे , राजकुमार नागराज तथा आबिद खान मुख्य रुप से उपस्थित है !

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या