नेहरू युवा केंद्र में संगोष्ठी , दिया स्वच्छता का संदेश !

नेहरू युवा केंद्र में संगोष्ठी , दिया स्वच्छता का संदेश !

प्रदेश वॉच हरदा - नेहरू युवा केन्द्र हरदा कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवा मण्डल व महिला मण्डल के माध्यम से गांव-गांव जाकर पंचायत स्तर पर हर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को दस ग्रामो का चयन कर स्वच्छता अभियान जैसे   महत्वपूर्ण कार्य क्रम बोरी बांध , तालाब गहरी करण महापुरुषो की मूर्ति सफाई पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल गांव मोहल्ले ग्राम स्तर पर संग्रह कार्यक्रमों का आयोजन करना है ! नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेश मिश्रा ने कहा कि अपने - अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी के 100 दिन के क्रार्यकमो में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत स्तर आंगनबाड़ी स्कूल शिक्षा विभाग केन्द्र स्वास्थ्य विभाग , जिला पंचायत , जनपद पंचायत कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक करना साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक  रजनीश शुक्ला ने बताया कि सभी युवा स्वयंसेवक के माध्यम से वे हमारे माध्यम से गांव मोहल्ला और नगर को स्वच्छ बनना है तो हमें काम करना होगा सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को निर्देश दिए कि वे अपने ब्लाक स्तर पर और दस गांव में स्वच्छता अभियान पर काम करें !
शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लेखापाल श्री नीरज तिवारी , जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान के श्री रजनीश शुक्ला , समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजत शर्मा , मुकेश विश्वकर्मा , आलोक , पूजा विश्नोई , प्रियांशुु , माया , हरिश ,अभिषेक उपस्थित थे !

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या