होटलों पर संदेह के कारण किया औचक निरीक्षण , सड़ी-गली खाद्य सामग्री को किया नष्ट !

होटलों पर संदेह के कारण किया औचक निरीक्षण , सड़ी-गली खाद्य सामग्री को किया नष्ट !

प्रदेश वॉच हरदा - अपर कलेक्टर के आदेश पर रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए नयाब तहसीलदार निमेष देशमुख एवं खाद्य औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी लोवंशी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से श्री कोठारे जी( सहायक आपूर्ति अधिकारी ) के संयुक्त दल से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगी होटलों की जांच की गई ! सड़े-गले एवं एक्सपायर खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई खुली खाद्य सामग्री को छलनी से ढकवाने का निर्देश दिया ! खाद्य लाइसेंस की जांच की गई तथा होटलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों की जांच की गई ! निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में शाही महल होटल , भैरव स्वीट्स , रॉयल रेस्टोरेंट से एक्सपायर कोल्डड्रिंक्स नष्ट कराया गया ! होटल राज रेजीडेंसी से गुणवत्ता पर संदेह होने पर दही का नमूना तथा होटल बागवान पैलेस से पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य आपूर्ति परीक्षण  प्रयोगशाला भोपाल भेजें गए ! आदेशानुसार निमेष देशमुख नायब तहसीलदार तथा जेपी लोवंशी खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार यह कार्यवाही सतत चलती रहेगी !

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या