ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा संचालित नवीन बालक आवासीय छात्रावास कुल हरदा में नकुल कीर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया !

प्रदेश वाच हरदा - ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा संचालित नवीन बालक आवासीय छात्रावास कुल हरदा में नकुल कीर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया । हर बच्चे के जीवन में उसका जन्मदिन खास दिन होता है एवं वह उसे बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहता है लेकिन छात्रावास में अध्यनरत बालको को ये भी नही पता उनका जन्मदिन कब आता है अतः शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मगरधा के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रेमनारायण कीर ने अपने बालक नकुल कीर का जन्मदिन उन सभी बच्चों के नाम समर्पित किया और बड़े धूम धाम से सभी बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया गया । जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ ज़िला शिक्षा अधिकारी एवम ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा बी ई ओ व् जनपद शिक्षा केंद्र के अधिकारियों के साथ राज्य अध्यापक संघ के अलावा बालक छात्रावास हरदा के कर्मचारियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया । ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल वर्मा ने नकुल कीर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं श्री एन पी कीर जिला प्रबंधक वेयर हॉउस कॉपोरेशन,श्री डी एस रघुवंशी प्राचार्य एक्सीलेंस हरदा ,ए पी सी रमसा श्री ओ एस महाजन ,ए पी सी श्री एस एन भाटी ,एडी पी सी श्री विवेक शर्मा ,राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष श्री आर के गोस्वामी आदि ने श्री प्रेमनारायण कीर एवम उनके परिवार को शुभकामनाये एवम धन्यबाद दिया । सम्बोधन में बताया कि उनके द्वारा अनाथ वेघर एवम गरीब बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर बहुत ही अच्छा फैसला किया है । इनसे अन्य बर्ग के लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी वर्तमान समय में महंगे एवम खर्चीले जन्मदिन के उत्सव को जरूरत मन्द लोगों के बीच मनाकर खुशियों को बांटने का काम करेंगे । छात्रावास के बच्चों को जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय उपहार योजना के तहत बच्चो को गर्मी  से निजात दिलाने के लिए 2 - 2 पंखे उनके परिवार के सदस्यों के हाथों उपहार स्वरूप रिटर्न तोहफा दिया गया एवम सभी बच्चों के भोजन साथ खीर - पूड़ी सब्जी मिठाई  आदि भोजन भी कीर परिवार द्वारा करवाया गया । छात्रावास परिसर में दो पौधे लगा कर परतवर्ण , प्रकृति प्रेम का परिचय भी दिया। कार्यक्रम के अंत में नवीन बालक छात्रावास  हरदा के सहायक वार्डन आर,एल रावत द्वारा  श्री नकुल कीर को शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । मोके पर श्री जी .आर .चौरसिया प्रधान पाठक एवम शिक्षक गण व् कई उपस्थित लोगो ने भी प्रेमनारायण कीर के फैसले को प्रेरणादायक बताया ।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या