कांग्रेस नेता उमेश पाटिल के नेतृत्व मे शिक्षको का किया सम्मान ..

कांग्रेस नेता उमेश पाटिल के नेतृत्व मे शिक्षको का किया सम्मान ...

अजय कुशवाहा...

प्रदेश वॉच सिराली - मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौक पर स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल सिराली मे कांग्रेस परिवार की और से सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का सम्मान किया गया ! इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश पाटिल , प्रेम सिंह कुशवाह , राजेंद्र पाटिल , अरमान खान, असलम खान ने स्कूल पहुँचकर शिक्षको- शिक्षिकाओ को शाल ,श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया ! इस मौक पर कांग्रेस नेता उमेश पाटिल ने कहा कि गुरु वह शब्द है जो इस संसार मे अंधकार से उजियोरे की और ले जाता है । गुरु के बिन यह संसार ही अधुरा है और भी गणमान्य नागरिको द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये गए ! इस दौरान स्कूल के शिक्षक सर्कुलर प्रभारी एस. पंवार, राजेश सोलंकी ,महेंद्र कौशिक ,रामनारायण मालवीय, सुरेश छलोत्रे , प्रदीप पाराशर ,प्रशांत चौरसिया ,प्रकाश शर्मा ,नारायण रघुवंशी ,ओमकार कुशवाह ,हेमराज ठकरेला ,पूनमचंद घाटे ,आर.ए. गुजरभोज ,शिक्षक भारती वर्मा ,मनोरमा शर्मा ,माया ढोके ,कृपा गौर स्कूल स्टाफ जवाहर, महेश, राजा उपस्थित रहे ! श्री पाटिल द्वारा शिक्षक दिवस पर बधाई व शुभकामनाएँ दी ! शिक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि आज शिक्षक दिवस पर चित्रकला और स्वच्छता का प्रचार - प्रसार व निबंध आदि प्रतियोगिता कराई गई ।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या