युवा उत्सव में देरी से आने वाले शिक्षकों पर हो कार्यवाही- अभाविप

युवा उत्सव में देरी से आने वाले शिक्षकों पर हो कार्यवाही- अभाविप

प्रदेश वॉच  टिमरनी -गुरुवार जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अभाविप के मोहित सोलंकी ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्राचार्य डाँ. आर.के. पाटिल को ज्ञापन सौपा गया जिसमें दिनांक 05/09/2017 से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि इस युवा उत्सव में विद्यार्थियों को उचित सूचना ना होने के कारण विभिन्न कार्यक्रमो में भागीदारी नही ले पा रहे है तथा युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रभारी नियुक्त किये गए थे जो कि वह स्वयं  ही महाविद्यालय में समय पर नही पहुच पा रहे है ! ऐसे में युवा उत्सव कार्यक्रम किस प्रकार होंगे यह आप जान सकते है !
निवेदन छात्रों ने किया कि युवा उत्सव कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से करे तथा देरी से आने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करे।
इस दौरान सुरज कौशल, मोहित सोलंकी, सुरेंद्र राजपूत,अभिषेक बामने,  हरिओम राजपूत, राहुल गुर्जर, कौशल, कुलदीप गुर्जर, अभिषेक दमाड़े, हिमांशु भिलाला, सचिन राजपूत, शिवा राजपूत, नीरज कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या