"संकल्प से सिद्धि अभियान" के अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न !

"संकल्प से सिद्धि अभियान" के अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न !

प्रदेश वॉच हरदा - अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन , योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल के  निर्देशानुसार संकल्प से सिद्धि अभियान कार्यक्रम मैं जिलाध्यक्ष भाजपा अमर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में एवं दीपक शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदा की  उपस्थिति में गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से जिला पंचायत हरदा में आयोजित किया गया ! इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ ! कार्यक्रम में वर्ष 2022 तक नव भारत के निर्माण हेतु संकल्प लेना ,रैली का आयोजन तथा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की मूर्तियों को माला पहनाकर सम्मान करना ,स्वछता अभियान चलाना, कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास के संबंध में जानकारी देना ,देश के महापुरुषों जैसे महात्मा गांधी ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , वीर  सावरकर और शहीद भगत सिंह पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान गंदगी , गरीबी, भ्रष्टाचार ,जातिवाद, सांप्रदायिकता ,आतंकवाद के खतरे से आगाह करना एवं उनके उन्मूलन हेतु संकल्प दिलाया गया ! कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ रक्तदान शिविर, मानव श्रंखला बनाना, वृक्षारोपण, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया जिसे फेसबुक ,व्हाट्सएप्प और ट्विटर के माध्यम से प्रचार प्रसार करना ! जिले के स्वयं सेवक /समाज सेवी संगठनों को कार्यक्रम में सहभागी करना ! स्थानीय स्तर पर निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य कर रहे समाजसेवी / समाजसेवी संगठन को कार्यक्रम में सहभागी करना ! समाज में कुछ ऐसे भी समाज सेवी शैक्षिक संगठन कार्यरत होते हैं जो निस्वार्थ भाव से लोगों के उत्थान एवं क्षेत्र के विकास के लिए उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य कर रहे होते हैं स्थानीय स्तर पर कार्यरत ऐसे ही किसी एक समाजसेवी / स्वैच्छिक संगठन की पहचान करें तथा कार्यक्रम के दौरान उनके माध्यम से उनके द्वारा किए जा रहे हैं निस्वार्थ एवं उत्कृष्ट कार्यक्रम व्रत रखरखाव तथा सामाजिक विकास के ऐसे सूचकों की पहचान जिनमें प्रदेश पिछड़ा हुआ है उनके संबंध में प्रस्तुतीकरण तथा समाज की सहभागिता में सुधार हेतु संकल्प  दिलाकर सतत विकास के लक्ष्यों में परिचित कराना ! कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से लिखित में सुझाव आमंत्रित किए गए तथा कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर सुझाव पेटी रखी गई कार्यक्रम में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन का उपयोग तथा कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद की स्थानीय यूनिट द्वारा किया गया

कार्यक्रम में मनीष निशौद उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरदा,राजेन्द्र जी शुक्ल शिक्षा विद्,ओमप्रकाश शुक्ला जी का सामाज मे निस्वार्थ भाव से सेवा हेतु जिला समन्वयक डाँ. सुप्रीति यादव ने साल श्रीफल से सम्मान किया ,कार्यक्रम मे किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सारन भी उपस्थित रहे ! जिला समन्वयक डाँ. सुप्रीति यादव ने कार्यक्रम का वृत रखा एवं संचालन मुकेश शाडिल्य जी,अनुपम भारद्वाज ,विनिता शाह,राकेश वर्मा तीनो विकास खण्ड समन्वयको के नेतृ मे 175 प्रतिभागीओं मैं अखिलेश बिल्लोरे,  हरीश गोहिया, रजत  शर्मा ,आलोक गौर ,राहुल सोलंकी, दिनबंधु गौर, नीरज गुर्जर ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन मे अनुपम भारद्वाज वि.ख.समन्वयक टिमरनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या