आरपीएफ ने टिकिट खिड़की से दबोचा दलाल , दो आरक्षित टिकिटों के अलावा कई पहचान पत्र व आरक्षण फार्म बरामद...

आरपीएफ ने टिकिट खिड़की से दबोचा दलाल ,
दो आरक्षित टिकिटों के अलावा कई पहचान पत्र व आरक्षण फार्म बरामद...

( बबलू कहार ...)

प्रदेश वॉच नरसिंहपुर। मंगलवार को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) नरसिंहपुर ने गोटेगांव रेल्वे स्टेशन के आरक्षण टिकिट काऊंटर से एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर रेल्वे अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरपीएफ की गिरफ्त मे आये 45 वर्षीय टिकिट दलाल राकेश कुमार पिता शंकर लाल बाजिया निवासी बोस वार्ड गोटेगांव के कब्जे से अलग-अलग पहचान पत्र, अनेक आरक्षण फार्म व 1680 रूपये मूल्य की दो आरक्षित टिकिटें बरामद की गयीं, जो इसके द्वारा अन्य व्यक्तियों के लिए बनवायीं गयीं थीं। बताया गया है कि दलाल राकेश द्वारा प्रति टिकिट पर यात्रियों से 200-300 रूपये अतिरिक्त वसूले जाते थे। नरसिंहपुर आरपीएफ निरीक्षक अनिल कुमार झा के निर्देशन व मार्गदर्शन मे की गयी इस कार्रवाई के बाद रेल्वे टिकिटों की दलाली करने वाले लोगों मे हड़कंप की स्थिति है। नरसिंहपुर से गोटेगांव पहुंची आरपीएफ की टीम पकड़े गये व्यक्ति पर पहले से नजर रखे हुए थी। एक बार तत्काल टिकिट बनवाने के बाद आरोपी राकेश पुन: काऊंटर की कतार मे लग गया और दूसरी टिकिट बनवाते ही आरपीएफ द्वारा दबोच लिया गया। जिसे गिरफ्तार करने के बाद नरसिंहपुर लाया गया। रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार आरोपी को बुधवार के दिन रेल्वे कोर्ट जबलपुर मे पेश किया जायेगा। 
प्रत्येक स्टेशन के साथ ई-टिकिट केंद्रों पर भी नजर
आरपीएफ निरीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया से अनभिज्ञ व अपने कार्यों मे व्यस्त लोग सहजता से टिकिट प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त पैसा देकर इन दलालों का सहारा लेते हैं, जो कि रेल्वे के नियमों के विरूद्ध है। इन्होंने बताया कि दलाल उन्मूलन अभियान के तहत हम नरसिंहपुर, करेली व गाडरवारा स्टेशनों पर भी पैनी नजर बनाये हुए हैं। कुछ ऐसे नाम भी हमारे पास आये हैं जो लंबे समय से टिकिटों की दलाली मे संलग्न हैं। श्री झा ने बताया कि न सिर्फ रेल्वे स्टेशन बल्कि शहरों मे संचालित वे ई-टिकिट केंद्र भी हमारे रडार मे हैं जो अवैध पहचान पत्रों के सहारे लोगों को टिकिट उपलब्ध कराते हैं। इस कार्रवाई मे आरपीएफ के एएसआई टीकाराम निरंकार, प्रधान आरक्षक ललित मोहन शर्मा, आरक्षक वृंदावन यादव व दामोदर पटैल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या