शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.. खामघाट रोड के जंगल से घेराबंदी कर दबोचा गया अखिलेश जाट..

शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खामघाट रोड के जंगल से घेराबंदी कर दबोचा गया अखिलेश जाट..

प्रदेश वॉच बबलू कहार

नरसिंहपुर। ढ़ाबा संचालक सद्दू उर्फ शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी अखिलेश पिता शेरसिंह जाट 31 अक्टूबर की दोपहर को पुलिस द्वारा गिफ्तार कर लिया गया। विदित हो कि 21 अक्टूबर की देर रात्रि को अखिलेश जाट शेरसिंह जाट, बबलू पटैल व इनके अन्य साथियों ने डोकरघाट पेट्रोल पंप के पास स्थित ढ़ाबे मे ही धारदार हथियारों से शरद राय को मौत के घाट उतार दिया था। शेरसिंह व बबलू को तो पुलिस ने वारदात के अलगे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था किंतु मुख्य आरोपी अखिलेश लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार रहा। जिसे 10 दिनों की कठिन मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि अखिलेश जाट आदतन अपराधी है जिसका खौफ संपूर्ण क्षेत्र मे सिर चढ़कर बोल रहा था। अखिलेश के विरूद्ध पूर्व से ही हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व मारपीट आदि के कई प्रकरण दर्ज हैं। शरद राय की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने आरोपी अखिलेश की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। 
पुलिस की घेराबंदी से भागने की कोशिश हुई नाकाम
ढ़ाबा संचालक की हत्या के बाद कथित रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एडिशनल एसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मे अलग-अलग टीमें बनायी गयीं थीं। जिसमे एसडीओपी नरसिंहपुर, थाना प्रभारी स्टेशनगंज व सिंहपुर चौकी प्रभारी हिमलेंद्र सिंह पटैल द्वारा प्राप्त सूचनाओं व वैज्ञानिक पद्यति के आधार पर आरोपी के सहयोगियों व परिजनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी। जिसके फलस्वरूप मंगलवार को खामघाट रोड बरमान में पुलिस टीम द्वारा आरोपी हिरासत मे लिया गया। आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया किंतु वह पुलिस की घेराबंदी तोड़ने मे असफल साबित हुआ। इस अहम गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के साथ-साथ पुलिस टीम के उपनिरीक्षक श्रृंगेश राजपूत, उपनिरीक्षक हिमलेन्द्र पटैल व  उनके स्टाफ के सउनि एसके मिश्रा सउनि आरके मानेश्वर, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, सैनिक राजेंद्र सिंह, किशोर राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।  

हत्या के बाद गहराया था व्यापक आक्रोश -

विदित हो कि हत्याकांड करने के बाद लगातार फरार रहने से आरोपी के गृह ग्राम कपूरी सहित आसपास के क्षेत्र मे भय का वातावरण निर्मित हो गया था। मृतक के परिजनों सहित कलचुरी कलार समाज के स्वजातीय लोगों व नागरिकों ने भी पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट व एसपी आॅफिस मे अपना आक्रोश व्यक्त किया था। गिरफ्तार किये गये आरोपी के सिर मे कथित चोट के ऊपर एक पट्टी भी बंधी पायी गयी। 

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या