कतिया गौरव परिवार ने मनाया वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा किया ग्राम पलासनेर में वरिष्ठों सम्मान..l

कतिया गौरव परिवार ने मनाया वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा किया ग्राम पलासनेर में वरिष्ठों सम्मान..l

अखिलेश बिल्लोरे ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ..9425638014

प्रदेश वॉच हरदा - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कतिया गौरव परिवार मना रहा वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा जिसको लेकर ग्राम पलासनेर में वीर आखाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर मनाया तथा समाज के प्रति जागरुकता व समाज में उत्कृष्ट कार्य का निर्वहन लगातार करने वाले वरिष्ठों का सम्मान श्रीफल भेंटकर व उनके सम्मान में कतिया गौरव परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपी पाटनकर के द्वारा की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में एडवोकेट मोहन लखोरे, मुख्य वक्ता के रूप में सुनील चौरे तथा युवाओं के मार्गदर्शक के रूप में हुकुम बिल्लोरे रहे तथा कार्यक्रम के कार्यप्रभारी राकेश भैंसारे व नितेश बिल्लोरे एवं कार्य संयोजक के रुप में विनोद सांगुले तथा अखिलेश बिल्लोरे मुख्य रुप से उपस्थित रहे l

आयोजन

1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हरदा में चल रहा आयोजन

वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा कतिया गौरव परिवार की ओर से लगातार मनाया जा रहा है l

कतिया गौरव परिवार की ओर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी परिजन सम्मान समारोह कार्यक्रम 1 अक्टूबर को हरदा से प्रारंभ किया जा रहा है समाज के वरिष्ठ जन का सम्मान उनके ही ग्रामों में उनके अपनों के बीच किया जा रहा है इस दौरान कतिया महोत्सव समिति के सदस्य अलग-अलग ग्रामो में पहुंचकर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ जनों का प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मान करेंगे l

कार्यक्रम का उद्देश्य-

कतिया महोत्सव के प्रणेता अनिल भवरे ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों जिन्होंने अपना जीवन ही परिवार व समाज को अर्पित कर दिया उनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है उन्हें अपनों के बीच ,घर परिवार में मान सम्मान और आवश्यक उचित देखभाल मिल सके, उनके जीवन का प्रतिपल परस्पर प्रेम, उत्साह उमंग और खुशियों से भरा हो l हम इस तरह का पारिवारिक माहौल दे सके l ऐसा प्रयास करके हम अपने बुजुर्गों के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकेंगे l

आयोजन क्यों -

समाज में सम्मान कार्यक्रम की आज बहुत आवश्यकता है l वर्तमान में नौजवान पीढ़ी के मन में अपनों के प्रति सम्मान जनक सोच व संस्कार नहीं दिखाई देते l उनकी बेरुखी से बुजुर्गों के दिल दुखी रहते हैं पर वह अपने ही औलादों से कुछ कह भी नहीं पाते l ऐसे में एक घूटन व अपमान भरा जीवन जीने को मजबूर है l रिटायर जीवन में परिवार के साथ सुखमय जीवन की आशा में आज तक जीने के बाद आज निराशा हाथ लगती है तो दुखी मन से झूठी मुस्कान के साथ बोझिल जीवन काटते अपनत्व की तलाश में घूमते रहते हैं l

प्रत्येक ग्राम में हो रहा आयोजन-

अपने ग्राम में इस तरह के आयोजन के लिए समाज के युवा आगे आकर जिम्मेदारी ले रहे हैं l अपने ग्रामों में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 5 या 5 से अधिक लोगों की सूची बनाकर समिति के प्रभारी सुनील चोरे है l मोहन लखोरे, एन.पी. पाटनकर, हुकुम बिल्लोरे, एडवोकेट मनोज नागले से संपर्क करने को कहा गया l तथा उन्होंने कहा इस कार्य में कोई भी सामाजिक बंधु समिति से जुड़ सकता है l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या