एड्स जागरूकता के तहत निकाला टिमरनी में कैंडल मार्च ,एड्स से मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि..

एड्स जागरूकता के तहत निकाला टिमरनी में कैंडल मार्च ,एड्स से मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि..

प्रदेश वॉच हरदा/ टिमरनी -विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत गुरूबार शाम टिमरन नगर विकास प्रस्फुटन समिति टिमरनी जिला हरदा द्वारा साप्ताहिक एड्स जागरूकता कार्यक्रम तहत एड्स जागरूकता के लिए कैंडल मार्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुर्या टॉवर तक निकाला गया और सुर्या टॉवर पर एड्स से मृत लोगो को 2 मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी समिति अध्यक्ष हरीश गोहिया ने बताया कि समिति विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमे एड्स के जागरूकता के प्रति युवाओं के साथ कार्य कर समाज को जागरूकता लाने का लक्ष समिति ने रखा है जिसमें 30 नवम्बर से 6 दिसंबर तक केंडल मार्च, रैली, शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्यशाला एव पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा जिसमे स्थान प्राप्त करने बालो को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मे अनुविभागीय अधिकारी पी.के. पाण्डे ने अभियान की सराहना करते हुए इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने की बात कही साथ ही मार्च में थाना प्रभारी मनोज सिंह ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ एम.के. चोरे, चिकित्सक राजेश मीणा, चिकित्सक पुष्पा देशमुख शिक्षक डी. एन. व्यास, समाजसेवी विकेश गोयल ,शिक्षक मनीष सोनकिया ,हरीश गोहिया, दीपक गौर ,माधव भारद्वाज, सुदीप काशिव, पंकज खंडेरिया, सागर वर्मा ,धीरज बागरे, स्वाति लौवंशी, शिवानी टाले, अपेक्षा ,वर्षा बेडरिया ,पूजा सोनी, शिवानी अग्रवाल, मधुर भारद्वाज ,मिलन सोनपुरे, हिमांशु भिलाला विवेक, प्रकाश पीयूष नीरज कौशल आदि उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या