रहटगांव थाने में 72 लीटर अवैध शराब जप्त, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार...

रहटगांव थाने में 72 लीटर अवैध शराब जप्त, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार...

प्रदेश वॉच हरदा - जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस ने एक मोटर सायकल पर अवैध ढंग से देशी शराब की पेटिया ले जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है। रहटगांव थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम नांदवा नहर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों सुधीर एवं दिलीप दोनों निवासी ग्राम नांदवा को पकडा गया। गिरफ्तार युवक बाइक में बीच मे रखकर 8 पेटी देशी शराब ला रहे थे। पटेल ने बताया की जप्त पेटियों से कुल 72 लीटर शराब जप्त की गई है, जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 20 हज़ार रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रहटगांव सुशील पटेल एंव स्टाफ प्रआर संतोष भदोरिया, आर नवीन, सूरजू उइके, सैनिक रामकृष्ण शामिल रहे। श्री पटेल के अनुसार अवैध रूप से शराब पर शिकंजा कसने के लिए बड़े गिरोह तक पहुंचने का प्रयास तथा पूछताछ जारी है l

वही दूसरी और जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने जिला प्रशासन की मुहिम सतत जारी है। इसके चलने के बाबजूद शराब तस्करी में लगे तस्करों के गुर्गे ही अभी तक पुलिस की पकड़ में आए है। वही बड़ी मछलियां स्वछंद ढंग से जिले भर में अपने कारोबार को पूर्वतः संचालित कर रही है। आलम यह है कि जिला मुख्यालय हो या जिले के वनांचल का कोई ग्राम हर और पुलिस की सक्रियता के बाबजूद शराब तस्कर जमकर अवैध शराब कारोबार कर रहे है। जो कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह तो खड़ा करता ही है।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या