रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति  दिवस के रूप में निकाली विशाल शोभा यात्रा

रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति  दिवस के रूप में निकाली विशाल शोभा यात्रा

प्रदेश वॉच हरदा /टिमरनी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मोहित सोलंकी ने बताया कि, रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर अभाविप द्वारा स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
इस वर्ष अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर रानी लक्ष्मीबाई की विशाल शोभा यात्रा निकाली।
शोभा यात्रा में बडी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।
नगर के विभिन्न विद्यालयो सहित महाविद्यालय की भी सैकडो छात्राये शोभायात्रा में शामिल रही।

शोभा यात्रा में घोडे पर रानी लक्ष्मीबाई सवार होकर चल रही थी, वही शोभायात्रा के आगे, नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करने वाली कराटे चैंपियन, चैंजलूमर मना मंडलेकर भी घोडे पर सवार होकर चल रही थी।
शोभा यात्रा में छात्राये नारे लगाती रही "फूल नही चिंगारी है, हम भारत की नारी है"..

यह शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से शुरू होकर,  शुक्रवारा शंकर मंदिर,  गांधी चौक, सूर्या टॉवर, न्यू मार्केट होते हुए बस स्टैंड पर समापन हुआ।
इस दौरान आयुषी अग्रवाल, राखी चंदेल, दीपीका कौशल, सीमा भलावी, ज्योति तिवारी, जया गोदरे ,नेहा धुर्वे सहित कार्यकर्ताए व छात्राएँ उपस्थित रही l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या