सलीम नूरी बने अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के छह जिलों के प्रभारी


सलीम नूरी बने अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के छह जिलों के प्रभारी

                              
अखिलेश बिल्लोरे...

प्रदेश वॉच हरदा - अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के राष्ट्रीय संयोजक मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के प्रभारी मोहम्मद रियाज खान ने समाजसेवी मोहम्मद सलीम नूरी को हरदा ,होशंगाबाद ,खंडवा ,बुरहानपुर ,देवास तथा उज्जैन का जिला प्रभारी नियुक्त किया है ! नूरी परिवार कहीं दिनों से जिले भर में मुस्लिम पिछड़ा वर्ग लोगों के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं l वह एक समाज सेवी भी है नूरी इन जिलों में संगठन की एकता अखंडता के साथ ही प्रदेश एवं राज्य को विभिन्न जनहित योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए  निरंतर प्रयास करते हैं l अखिल भारतीय मुस्लिम संगठन अब इन योजनाओं का लाभ दिलाएगा , नूरी की अध्यक्षता में नेत्र शिविर स्वास्थ्य शिविर ब्लड जांच जैसे कार्य जिले में कराए जाएंगे l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या