हेड कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, की थी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट...

हेड कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, की थी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट
पुलिस विभाग ने लिया गंभीरता से...

अखिलेश बिल्लोरे...

प्रदेश वॉच हरदा - भटपुरा निवासी बुजुर्ग महिला गुड्डू बी पति नाजिर खान जिला हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन कर पुलिस हेड कांस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ की शिकायत की गई थी l आवेदन में बताया गया था कि हेड कांस्टेबल द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लाइन अटैच की कार्यवाही की l

क्या था मामला -

हरदा बुजुर्ग महिला गुड्डू बी पति नाजर खां निवासी भटपुरा जिला हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा को आवेदन कर पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ कि शिकायत की गई है जिसमें बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि 2.11.17को दोपहर 2 बजे पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ द्वारा उनके ग्रह निवास भटपुरा घर पर आकर गंदी गंदी गालियाँ दी एवं बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की उनका हाथ मोड़ दिया जिससे वे दर्द से रोने लगी एवं उनके हाथ में सुजन आ गई जिसे देख पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार घबरा गया और मुझे कहने लगे थे कि मे यहाँ आपके बेटे बहिद की पूछताछ करने आया था उसके खिलाफ मेरे पास मुकदमा दर्ज है गुस्से में मेने आपके साथ जो किया उस पे मे शर्मिन्दा हूँ और आप ये बात किसी को भी मत बताना मे आपका इलाज करा देता हूँ और मुझे हरदा प्राइवेट अस्पताल डाँ छलोेेत्र के पास कांनस्टेबल द्वारा मेरा इलाज कराया गया एवं एक्स रे भी कराया गया जिसमें उनके हाथ की उँगलियाँ फेक्चर थी l डॉक्टर द्वारा उनके हाथ पर पट्टा चढ़ाया गया पूरे इलाज के दौरान अस्पताल में लगे सीसी टीवी कैमरे मे  पूरे फुटेज मौजूद है जांच मे यह देखा जा सकता है तथा पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ द्वारा मुझे धमकी दी गई कि अगर इस पुरी घटना के बारे मे अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हारे खिलाफ थाना छीपाबड़ मे झूठा मामला जब्त कर दूंगा जिससे वे डर गई थी एवं तबियत भी खराब हो गई थी इस कारण शिकायत करने मे लेट हो गई थी l प्रदेश वॉच समाचार मैं खबर प्रकाशित होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को लाइन अटैच की कार्यवाही की गई l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या