प्रदेश अध्यक्ष अनिल भंवरे के साथ कुंगफू की टीम नागालैंड के लिए रवाना

प्रदेश अध्यक्ष अनिल भंवरे के साथ कुंगफू की टीम नागालैंड के लिए रवाना   

प्रदेश वॉच हरदा - आल इंडिया कुंगफू फेडरेशन चैम्पियनशिप कप 2017 नागालैंड के दिमापुर में 27,28 व 29 को आयोजित किया जा रहा है। रास्ट्रीय अध्यक्ष सी एल लामा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर नागालैंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश के 15 प्रदेशो की टीमें भाग लेंगी।मण्डीदीप से कुंगफू फेडरेशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनिल भवरे व खंडवा से सचिव दिलीप उमरिया टीम को लेकर गुरुवार रवाना हुए। कुंगफू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भवरे ने बताया की अभी हाल  ही में पुना में 15 खिलाडीयो को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। जल्द ही प्रदेश में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए कुंगफू का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कतिया समाज हरदा की ओर से उन्हें इस कार्य हेतु शुभकामनाएं दी l कम्पनियो में महिला वर्करों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या