भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण को लेकर शुक्रवार को नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवको द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया l

हरदा/ खिरकिया :-नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अखिलेश बिल्लोरे द्वारा बताया गया कि युवाओं में सतर्कता एवं जागरुकता लाना है हमारा उत्तरदायित्व है क्योंकि हम सतर्क नहीं रहेंगे तो "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" का शिकार हो जाएंगे l इसलिए हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और उन्हें शपथ लेकर इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा l  युवाओं को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए उपाय एवं सुझाव युवाओं को दिए l

भ्रष्टाचार का शब्दिक अर्थ है – ‘बिगड़ा हुआ आचरण’ अर्थात् वह आचरण या कृत्य जो अनैतिक तथा अनुचित है । आज देश में भ्रष्टाचार की जड़ें अत्यधिक गहरी होती जा रही हैं । यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह समूचे तंत्र को अव्यवस्थित कर सकता है ।

भ्रष्टाचार के कई कारण हैं । सबसे प्रमुख कारण है मनुष्य में असंतोष की प्रवृत्ति । मनुष्य अपने वर्तमान से संतुष्ट नहीं हो पाता है । वह सदैव अधिक पाने की लालसा रखता है । बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो अपनी इच्छाओं और क्षमताओं में संतुलन रख पाते हैं । ये लोग अपनी इच्छाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति न होने पर भी संतुलन नहीं खोते हैं ।

भ्रष्टाचार के अनेक रूप हैं । चोरबाजारी, रिश्वतखोरी, दलबदल, जोर-जबरदस्ती आदि भ्रष्टाचार के ही रूप हैं l साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक राहुल सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की वह हर क्षेत्र में बेहतर कार्य को अंजाम देकर अपने लक्ष्य के साथ साथ आगे बढ़े l

शपथ ग्रहण समारोह में छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के अनुसार एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प एवं अपने आसपास के परिवेश वातावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया l

 शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा शासकीय हाई स्कूल पलासनेर में चित्रकला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें नेहरू युवा केंद्र से ब्लॉक प्रभारी अखिलेश बिल्लोरे एवं खिरकिया ब्लॉक प्रभारी राहुल सोलंकी के द्वारा प्रतियोगिताएं संचालित की गई l जिसमें ग्राम पंचायत के  प्रतिनिधि रामविलास पटेल एवं शाला प्रचार्य श्री महेश शुक्ला शिक्षक श्री मुकेश भंवरे तथा कमल चौरसिया उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या