सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु अधीक्षक सिंह ने की अनूठी पहल l

सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु अधीक्षक सिंह ने की अनूठी पहल l

अखिलेश बिल्लोरे...

प्रदेश वॉच हरदा - पुलिस अधीक्षक हरदा राजेश कुमार सिंह के द्वारा बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु काफ़ी प्रयास किये जा रहे है l दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाए ताकि सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालक स्वयं को सड़क हादसों में सुरक्षित रखे इस दशा में एक और सराहनीय पहल की । श्री साई धाम सिराली में प्रारंभ हुए सत्संग में श्री असंग साहेब जी को पुलिस अधीक्षक हरदा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एक हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट थाना प्रभारी सिराली उनि कंचनसिह ठाकुर के व्दारा श्री असंग साहिब जी महाराज को किया गया एवं निवेदन किया की प्रवचन के दौरान सतसंग में पधारे लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने हेतु प्रोत्साहित करे l श्री असंग साहेब जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय की इस पहल की सराहना की । इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा ग्राम नीमगाँव पहुँच कर आचार्य संत डॉ श्री गोवर्धन जी शिक्षा शास्त्री को हेलमेट भेंट कर निवेदन किया था कि वे लोगों को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चालने की राह दे । पुलिस अधीक्षक के द्वारा समय समय पर इस प्रकार की पहल की जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या