भाईजान क्लब खिरकिया द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर दूध एवं फल का किया वितरण...

भाईजान क्लब खिरकिया द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर दूध एवं फल का किया वितरण...

अखिलेश बिल्लोरे...

प्रदेश वॉच हरदा - भाईजान क्लब खिरकिया द्वारा हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में मरीजो को फल एवं दूध वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें खिड़कियां अनुविभागीय अधिकारी संजय उपाध्याय और राजस्व अधिकारी तहसीलदार साहब एवं थाना छीपाबड़ के टीआई प्रमेंद्र कुमार  एवं भाईजान ग्रुप के अकरम जिंदरान जामा मस्जिद के इमाम साहब युवाओं ने नगर वासियों को पैगाम दिया है कि हजरत इब्राहिम के महान बलिदान की याद दिलाने वाले त्यौहार का यह अवसर हमारी समृद्ध संस्कृति को और मजबूत करेगा तथा सबके दिलों में प्रेम और सद्भावना बढ़ाएगा।

युवाओं में नौशाद अली, रियाज खान ,अनवर खान, शाहरुख मंसूरी, जहीर असलम खान, इरशाद अली, रमजान खान, बाबर खान , फरहान खान, शेख रमजान, मुस्ताक खान ,गोलू   सांखला , देवेंद्र दरबार ,राहुल भल्लाभी ,अज्जू सांखला , खिरकिया पत्रकार अरसाहिद खान के साथ एक सैकड़ा लोग उपस्थित हुए l

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या