छात्रावास के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिले जनपद अध्यक्ष पति !

एसडीएम से मिले जनपद अध्यक्ष पति !

 प्रदेश वॉच हरदा /टिमरनी- भाजपा नेता और टिमरनी जनपद अध्यक्ष पति बद्रीनारायण पटेल ने कन्या छात्रावास के मुद्दे को लेकर सोमवार को एसडीएम पी के पांडे से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ जैव विविधता समिति अध्यक्ष सुनील दुबे ,रहटगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गोर भी मौजूद थे ! एसडीएम को सोपे आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 30 जुलाई को कन्या छात्रावास टिमरनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ! निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई जिसे उन्होंने बिंदुवार पत्र में दर्शाएं शिकायत के अनुसार छात्रावास में मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता साथ ही एक माह से छात्राओं को नाश्ता नहीं दिया जा रहा ! इसके अलावा देड महीने से छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ ! विद्यालय में ब्लड ग्रुप की मांग होती है इसलिए ब्लड टेस्ट जरुरी है उन्होंने लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं में भी असंतोष जताया साथ ही स्टेशनरी एवं अन्य खर्चे की राशि पर भी सवाल खड़े किए ! भोजन की व्यवस्था किस प्रकार आंगनवाड़ी समूह को द्वारा की जाती है वह अधीक्षक की निगरानी में किए जाने की मांग की. साथ ही छात्रावास में मच्छरदानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही जनपद अध्यक्ष पति की बात को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम पांडे ने त्वरित पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम लिखा, पत्र में एसडीएम ने जनपद अध्यक्ष द्वारा किए गए औचक निरीक्षण का जिक्र करते हुए जल्द व्यवस्था कराए जाने की मांग की साथ ही  साझा चूल्हा चलाने वाले समूहों को 4 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत पर सक्षम अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया !

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या