कार्यशाला आयोजित कर महिला सशक्तिकरण ,साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

कार्यशाला आयोजित कर महिला सशक्तिकरण ,साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

प्रदेश वॉच हरदा - पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील जी के निर्देश न में हरदा डिग्री  कॉलेज में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय ए एस आई ट्रैफिक अजय रघुवंशी पी एस आई  रीना ठाकुर साइबर क्राइम एक्सपर्ट शारदा तिवारी एवं  प्रिंसिपल डाले मेडम एवं कालेज के करीब 200छात्र  छात्राये  मौजूद थे । एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय द्वारा संबोधन में महिलाओं के विरूद्ध होने वाली छेड़छाड़ की घटना  से  बचने के उपाय एवं साइबर क्राईम की जानकारी दी गयी ।छात्रों को यातायात नियमो के पालन करने के विषयक  जानकारी दी गई । सउनि अजय रघुवंशी द्वारा बताया  गया यातायात व्यवस्था के लिये सभी का सहयोग की आवश्यकता है जिसमे सबसे आवश्यक नागरिकों को यातायात नियमो का पालन  करना बताया है , यातायात से संबंधित एवं महिलाओ की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई पी एस आई रीना ठाकुर द्वारा डायल 100  एवं निर्भया मोबाइल का महत्व एवं उनकी कार्य प्रणाली के विषय मे जानकारी दी । छात्राओ को उनके अधिकार एवं कानूनी सहायता की जानकारी दी गई । साइबर क्राइम एक्सपर्ट शारदा तिवारी द्वारा इंटरनेट के माध्यम से   होने वाले अपराध ,फ़ेसबुक एवं व्हाटसअप पर होने वाले क्रामइम से बचाव एवं सावधानी रखने के उपाये एवं सायबर क्राइम बैंक एटीएम संबंधी ठगी ,फ्रॉड फे सबुक आई डी  ,लाटरी से संबंधित अपराधों से बचाव एवं रोकथाम हेतु उपायों से अवगत कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कतिया समाज की बैठक 25 को .

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या