Posts

Showing posts from July, 2017

पीएम आवास लक्ष्य प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत होगी सम्मानित , मिलेगा दो लाख का नगद इनाम - जनपद सीईओ

Image
जनपद सीईओ ने कहा - दिसंबर तक पीएम आवास  लक्ष्य प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत होगी सम्मानित , मिलेगा दो लाख का नगद इनाम ! प्रदेश वॉच टिमरनी - जनपद पंचायत टिमरनी के सभागृह में सोमवार को जनपद सीईओ धर्मेंद्र यादव ने ग्राम पंचायत के दो दर्जन से ज्यादा सरपंचों को वर्तमान में संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण दिया साथ ही आधार कार्ड को पंचायत के खाते से लिंक कराने ओर मोबाइल से खाते का लेने - देन करने पर जोर दिया एवं सरपंचो को अन्य परीक्षण दिया गया ! जनपद सीईओ ने साफ शब्दों में सरपंचों से कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि उनके गांव में कितनी योजनाएं वर्तमान में संचालित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को बताएं कि वह निर्माणाधीन मकान में किचन सेट जरूर बनाएं क्योंकि किचन सेट को उज्वला योजना से जोड़ना है साथ ही वह अंदर बाहर पलस्तर और तय किया हुआ कलर पेंट करें ! इस बात पर सरपंचो ने आपत्ति लेते हुए कहा कि हितग्राही पर्याप्त राशि नहीं होने का हवाला देकर अंदर-बाहर पलस्तर नहीं कर पाने की बात कहते हैं ! इस पर जनपद सीईओ ने कहा कि पर्याप्त राशि दी जा रही है तो फिर अधूरा काम क्यों उन्हें

कार्यशाला आयोजित कर महिला सशक्तिकरण ,साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

Image
कार्यशाला आयोजित कर महिला सशक्तिकरण ,साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक प्रदेश वॉच हरदा - पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील जी के निर्देश न में हरदा डिग्री  कॉलेज में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय ए एस आई ट्रैफिक अजय रघुवंशी पी एस आई  रीना ठाकुर साइबर क्राइम एक्सपर्ट शारदा तिवारी एवं  प्रिंसिपल डाले मेडम एवं कालेज के करीब 200छात्र  छात्राये  मौजूद थे । एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय द्वारा संबोधन में महिलाओं के विरूद्ध होने वाली छेड़छाड़ की घटना  से  बचने के उपाय एवं साइबर क्राईम की जानकारी दी गयी ।छात्रों को यातायात नियमो के पालन करने के विषयक  जानकारी दी गई । सउनि अजय रघुवंशी द्वारा बताया  गया यातायात व्यवस्था के लिये सभी का सहयोग की आवश्यकता है जिसमे सबसे आवश्यक नागरिकों को यातायात नियमो का पालन  करना बताया है , यातायात से संबंधित एवं महिलाओ की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई पी एस आई रीना ठाकुर द्वारा डायल 100  एवं निर्भय

छात्रावास के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिले जनपद अध्यक्ष पति !

Image
एसडीएम से मिले जनपद अध्यक्ष पति !  प्रदेश वॉच हरदा /टिमरनी- भाजपा नेता और टिमरनी जनपद अध्यक्ष पति बद्रीनारायण पटेल ने कन्या छात्रावास के मुद्दे को लेकर सोमवार को एसडीएम पी के पांडे से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ जैव विविधता समिति अध्यक्ष सुनील दुबे ,रहटगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गोर भी मौजूद थे ! एसडीएम को सोपे आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 30 जुलाई को कन्या छात्रावास टिमरनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ! निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई जिसे उन्होंने बिंदुवार पत्र में दर्शाएं शिकायत के अनुसार छात्रावास में मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता साथ ही एक माह से छात्राओं को नाश्ता नहीं दिया जा रहा ! इसके अलावा देड महीने से छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ ! विद्यालय में ब्लड ग्रुप की मांग होती है इसलिए ब्लड टेस्ट जरुरी है उन्होंने लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं में भी असंतोष जताया साथ ही स्टेशनरी एवं अन्य खर्चे की राशि पर भी सवाल खड़े किए ! भोजन की व्यवस्था किस प्रकार आंगनवाड़ी समूह को द्वारा की जाती है वह अधीक्षक की निगरानी में किए जाने की मांग की. साथ ही छात्रावास में मच्छ

पहला ''पत्रकार मिलन समारोह'' हरदा जिले में हुआ संपन्न !

Image
पहला ''पत्रकार मिलन समारोह''  हरदा जिले में हुआ संपन्न ! हरदा - जिले में रविवार को होटल बगीयाँ में मुकेश दुबे जी के द्वारा  जिले के पत्रकारो के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया !  पत्रकार मिलन समारोह के साथ - साथ सभी पत्रकार साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई जिसमें हरदा जिले के सभी अखबारों के संपादक , जिला ब्यूरो , तहसील संवाददाता  मौजूद रहे और हरदा, खिरकियाँ, टिमरनी ,सिराली, हंडिया सहित हरदा जिले के पत्रकार उपस्थित हुए ! इस मौके पर पत्रकारो के द्वारा अपने अपने अनुभव और विचारो को अपने पत्रकार साथियो के साथ साझा किये गए ! पत्रकारों की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया और जिले मैं भ्रष्टाचारी , लेटलतीफी, घूसखोरी ,लूट-खसोट आदि को उजागर करके जनता के सामने लाने का प्रण लिया तथा अपनी कलम की ताकत को सभी के द्वारा साझा किया गया एवं और मजबूत  करने  की बात कही तथा सभी को एकजुट रहने पर विचार विमर्श किया गया और साथ ही हर महीने इसी प्रकार जिले में हो रही वारदात , जिले में बढ़ते अपराधों और जनहित मुद्दों तथा भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला जाएगा ! इस अवसर पर मुकेश दुबे, शांति कुमार जेसान

भगवान भोलेनाथ के भक्तों का पलासनेर बस स्टैंड पर किया भव्य स्वागत !

Image
भगवान भोलेनाथ के भक्तों का पलासनेर बस स्टैंड पर किया भव्य स्वागत !  प्रदेश वॉच हरदा - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान भोले के भक्त पहुंचे नेमावर घाट वहां से जल भरकर चारूवा के लिए रवाना हुए ! श्रावण माह हिंदू धर्म का सबसे पवित्र माह माना जाता है इस माह से हिंदू धर्म के सभी त्योहारों  को बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है ! हजारों श्रद्धालुओं का ग्राम पंचायत पलासनेर के युवकों द्वारा बस स्टैंड पर विशाल कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ! ग्राम पंचायत पलासनेर के बस स्टैंड पर भोलेनाथ के जयकारों ''बम बम भोले'' आदि जयकारों से बस स्टैंड गूंज उठा तथा सैकड़ों की जनसंख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत पलासनेर के सरपंच रामलाल गुर्जर , निलेश यादव, भूपेंद्र विश्नोई, संतोष मांझी,सुनील यादव, आशीष यादव ,श्यामसुंदर यादव,वसंता भाई , बिंदु सोनी ,दानिश बिल्लोरे, शैलेंद्र वर्मा , अखिलेश बिल्लोरे एवं अन्य साथियों के द्वारा पलासनेर बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया ! क्या है कावड़ यात्रा - भगवान परशुराम ने अपने आराध्य देव शिव के नियमित पूजन के लिए प

महिलाओं की सुरक्षा एवं यातायात संबंधित कार्यशाला आयोजित कर पुलिस ने सोशल मीडिया क्राइम से बचाव हेतु उपाय बताए !

Image
महिलाओं की सुरक्षा एवं यातायात संबंधित कार्यशाला आयोजित कर पुलिस ने सोशल मीडिया क्राइम ,उनसे बचाव हेतु रोकथाम व उपाय बताए ! प्रदेश वॉच हरदा - पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील  के निर्देशन में  हरदा के लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम व यातायात नियमो के प्रति जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय एएसआई ट्रैफिक अजय रघुवंशी पीएसआई  रीना ठाकुर साइबर क्राइम एक्सपर्ट शारदा तिवारी एवं  प्रिंसिपल श्री राजीव खरे मौजूद थे । एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय द्वारा संबोधन में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाली छेड़छाड़ की घटना  से  बचने के उपाय की जानकारी दी गई ! अजय रघुवंशी द्वारा यातायात से संबंधित एवं महिलाओ की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई ! पीएसआई रीना ठाकुर द्वारा डायल 100 का महत्व एवं छात्राओ को उनके अधिकार एवं कानूनी सहायता की जानकारी दी गई । साइबर क्राइम एक्सपर्ट शारदा तिवारी द्वारा इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध , फ़ेसबुक एवं व्हाटसअप पर होने वाले

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ 'आप' यूथ विंग करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव !

Image
भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आप यूथ विंग 17 सितंबर को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव प्रदेश वॉच हरदा - व्यापम घोटाले में शामिल लोगों और उनसे जुड़े गवाहों की प्रदेश में लगातार मौतें हो रही है | हाल ही में मुरैना जिले के प्रवीण यादव ने आत्महत्या कर ली जिसकी आज जबलपुर हाईकोर्ट में व्यापम घोटाले से जुड़े मुद्दे पर पेशी होनी थी | इस मुद्दे को लेकर आप की प्रदेश यूथ विंग ने राष्ट्रीय प्रभारी वंदना सिंह के नेतृत्व में आज राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आंदोलन का आगाज किया | आंदोलन में हरदा आम आदमी पार्टी से शंकर राजपूत, राजेन्द्र मालवीया, शिवपाल सिंह राजपूत, जाड़ू विश्नोई, अमित विश्वकर्मा व साथी शामिल हुए | जानकारी देते हुए राजेन्द्र मालवीया ने बताया कि  मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वप्रथम व्यापम घोटाले को लेकर SIT बनायी लेकिन जाँच में कईं खामियों के कारण और प्रदेश के युवाओं की निष्पक्ष जाँच की मांग पर जाँच को CBI को दे दिया, इसके बावजूद व्यापम घोटाले से सम्बंधित लोगों की हत्यायें नही रुक रही है | प्रदेश के युवाओं का मानना है

युवा मोर्चा ने मनाया भाजयुमो नेता संदीप जी पटेल का जन्मदिन !

युवा मोर्चा ने मनाया भाजयुमो नेता संदीप जी पटेल का जन्मदिन ! हरदा - भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा पूर्व मंत्री कमल पटेल के पुत्र एवं भाजपा युवा नेता भाई संदीप पटेल एवं युवा मोर्चा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी नवीन जी राठौर का जन्मदिन मनाया गया। इस मोके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा नेहरु स्टेडियम हरदा में खिलाडियों को खेल सामग्री वितरित की गयी एवं ब्रद्धाआश्रम पहुचकर बच्चो को पुस्तक पेन एवं ब्रद्धो को शाल एवं फल वितरित किये गए। इस मोके पर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन गोल्या, राजा बाष्ट, विनोद गुर्जर, नंदकिशोर रात्रे, शशांक बादर, अनिल शर्मा, रामकुमार देव्हारे, अरविन्द सोदे, देवीदीन चावड़ा, राकेश पाठक,राजिल शर्मा, कपिल यादव, गौरव चौहान, अमन बेडा, नवीन पाल, सत्यनारायण मीना, महेश वर्मा, मनोज नाथ, अनिल चौहान, अरविन्द राठौर, अंकित गौर, राजेश शर्मा एवं अन्य भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सहकारी समितियां व मंडियां किसानों को लूटने की अडडा बनी ।

Image
सहकारी समितियां व मंडियां किसानों को लूटने की अडडा बनी । अजय दुबे ... प्रदेश वॉच नरसिहपुर । जिले में हर वर्ग शासन-प्रशासन की नीतियों से  प्रताडित है जिसमें किसानों का तो खुलेआम शोषण हो रहा है जिसमें जिला प्रशासन और नेताओं के संरक्षण में  बैंक,   राजस्व,बिजली ओर मंडियों में अन्नदाता को खुलेआम लूटा जा रहा है।  समर्थन मूल्य खरीदी तो अधिकारियों के लिए वरदान सिद्व हो रही है ! किसानों के नाम पर अनाज खरीदकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है किन्तु अफसोस कि सत्ताधारी दल के जिम्मेदार नेता ओर जिला प्रशासन मौन है या फिर कागजी आंकडों की बाजीगिरी से झूठी वाहवाही लूटी  जा रही है। जिसमें दाल खरीदी घोटाला ने तो जिले में भृष्टाचार का इतिहास रच दिया। उक्त आरोप विज्ञप्ति में लगाते हुए आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अजय दुबे ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सहित जिले के जनप्रतिनिधि दाल घोटाला को मान रहे हैं परन्तु कार्यवाही के नाम पर परिणाम शून्य है। वहीं हजारों टन प्याज को सड़ा कर भृष्टाचार की दुर्गन्ध फैलायी गयी। इसके बाद भी  नरसिंहपुर जिले में बोगस अन्नदाताओं के नाम पर हुई करोड़ों की दाल खरीदी पर शिवराज सहित उनके

 डीएसपी राजावत को दी बिदाई ,श्रीकामधेनू गौशाला में वृक्षारोपण व गौग्राश किया !

Image
 डीएसपी राजावत को दी बिदाई ,श्रीकामधेनू गौशाला में वृक्षारोपण व गौग्राश किया ! प्रदेश वॉच हरदा /टिमरनी - विकासखण्ड के रहटगाँव से लगा ग्राम धनपाड़ा में श्रीकामधेनु गौशाला में समिति द्वारा पौधारोपण व गौग्राश कार्यक्रम रख कर अजाक्स डीएसपी डीन का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां टिमरनी एसडीओपी राजीव व्यास के मार्गदर्शन में हरदा अजाक्स डीएसपी  डीएन राजावत की सेवानिवृत होने के पहले गौशाला में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया। ज्ञात हो कि आगामी 31जुलाई को डीएसपी राजावत का सेवाकार्य पूर्ण हो रहा है। इस दौरान मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद गौशाला की गायों को गुड़ दाना खिलाया गया। तत्पश्चात पौधरोपण किया गया। डीएसपी राजावत के विदाई सम्मान कार्यक्रम में एसडीओपी राजीव व्यास, एसडीओपी हरदा एनके मालवीय, छिपावड़ एसडीओपी बीएन बसावे, एसएफएल अधिकारी अजिता जोहरी, रहटगाँव थाना प्रभारी सुशील पटेल, टिमरनी एएसआई मनोज दुबे, पंडित नीरज चौबे, प्रेमनारायण शर्मा, समाजसेवी ब्रजेश रिछारिया ने अपने सम्बोधन में राजावत जी के सेवाकार्यो की सराहना कर शुभकामनाऐं दी। यह पहला मौका है कि जिले के किसी शासकीय अधिक

DSP डीएन रजावत के विदाई समारोह पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया !

Image
प्रदेश वॉच हरदा - श्री कामधेनु गोशाला धनपाड़ा रहटगाँव समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया इस दौरान एसडीओपी टिमरनी राजीव व्यास के मार्गदर्शन में हरदा अजाक्स डीएसपी डी.एन. राजावत की सेवानिव्रत होने के पहले गोशाला में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया , ज्ञात हो कि आगामी 31जुलाई को डीएसपी राजावत का सेवाकार्य पूर्ण हो रहा है। इस दौरान मा सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया , इसके बाद गोशाला की गायों को गुड़ दाना खिला पौधरोपण किया गया। डीएसपी राजावत के विदाई सम्मान कार्यक्रम में एसडीओपी हरदा एनके मालवीय, छिपावड़ एसडीओपी बीएन बसावे , एसएफएल अधिकारी अजिता जोहरी ,रहटगाँव थाना प्रभारी सुशिल पटेल , टिमरनी एएसआई मनोज दुबे,पंडित नीरज चौबे , प्रेमनारायण शर्मा, समाजसेवी ब्रजेश रिछारिया ने अपने सम्बोधन में राजावत जी के सेवाकार्यो की सराहना कर शुभकामना दी। यह पहला मौका है कि जिले के किसी शासकीय अधिकारी की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किसी रेस्ट हाउस, होटल में न मनाया जाकर गोशाला में मनाया गया ,कार्यक्रम को डीएसपी राजावत ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी का धन्यवाद देते हुए ,परमसन्त नागर जी के गोशाला सेवाकार्य क

युवा मोर्चा द्वारा जितेंद्र वर्मा को 24 हवर्स टुडे न्यूज़ चैनल के मध्य्प्रदेश हेड बनने पर दी गई शुभकामनाएं ओर बधाई !

Image
युवा मोर्चा द्वारा जितेंद्र वर्मा को  24 हवर्स टुडे न्यूज़ चैनल के मध्य्प्रदेश हेड बनने पर दी गई शुभकामनाएं ओर बधाई !     जितेंद्र वर्मा हरदा - नगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा वार्ड क्रमांक 16 सरदार वल्लभ भाई पटेल मंदिर के पास   24 हवर्स टुडे न्यूज़ चैनल के भोपाल मध्य्प्रदेश हेड बनने पर जितेंद्र वर्मा को बहुत बहुत बधाई दी ओर पुष्प माला व मिठाई खिलाकर ओर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी वंही युवा मोर्चा ने यह भी बताया कि पिछले समय रेत उत्खनन के मामले को चेनल के माध्य्म से लगातार उठाया था बधाई देने वालो में राजेश गोदारा  प्रदेश ,जीवन गोल्या प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,अरविंद सोदे नगर महामंत्री,महेश वर्मा ,अनिल चौहान,लक्की खंडेलवाल, रियाज खान ,मोहन मौर्य, आलोक पटेल ,मनोज नाथ ,मिश्रीलाल गहलोद,सत्यनारायण मीणा,गौतम आहिरे, राजकुमार धार्मिक,नमन,अतुल ,विवेक यश सभी ने भव्य स्वागत किया गया ।