Posts

Showing posts from October, 2017

शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.. खामघाट रोड के जंगल से घेराबंदी कर दबोचा गया अखिलेश जाट..

Image
शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार खामघाट रोड के जंगल से घेराबंदी कर दबोचा गया अखिलेश जाट.. प्रदेश वॉच बबलू कहार नरसिंहपुर । ढ़ाबा संचालक सद्दू उर्फ शरद राय की हत्या का मुख्य आरोपी अखिलेश पिता शेरसिंह जाट 31 अक्टूबर की दोपहर को पुलिस द्वारा गिफ्तार कर लिया गया। विदित हो कि 21 अक्टूबर की देर रात्रि को अखिलेश जाट शेरसिंह जाट, बबलू पटैल व इनके अन्य साथियों ने डोकरघाट पेट्रोल पंप के पास स्थित ढ़ाबे मे ही धारदार हथियारों से शरद राय को मौत के घाट उतार दिया था। शेरसिंह व बबलू को तो पुलिस ने वारदात के अलगे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था किंतु मुख्य आरोपी अखिलेश लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार रहा। जिसे 10 दिनों की कठिन मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि अखिलेश जाट आदतन अपराधी है जिसका खौफ संपूर्ण क्षेत्र मे सिर चढ़कर बोल रहा था। अखिलेश के विरूद्ध पूर्व से ही हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व मारपीट आदि के कई प्रकरण दर्ज हैं। शरद राय की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने आरोपी अखिलेश की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था।  पुलिस की घेर

आरपीएफ ने टिकिट खिड़की से दबोचा दलाल , दो आरक्षित टिकिटों के अलावा कई पहचान पत्र व आरक्षण फार्म बरामद...

Image
आरपीएफ ने टिकिट खिड़की से दबोचा दलाल , दो आरक्षित टिकिटों के अलावा कई पहचान पत्र व आरक्षण फार्म बरामद... ( बबलू कहार ...) प्रदेश वॉच नरसिंहपुर। मंगलवार को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) नरसिंहपुर ने गोटेगांव रेल्वे स्टेशन के आरक्षण टिकिट काऊंटर से एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर रेल्वे अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरपीएफ की गिरफ्त मे आये 45 वर्षीय टिकिट दलाल राकेश कुमार पिता शंकर लाल बाजिया निवासी बोस वार्ड गोटेगांव के कब्जे से अलग-अलग पहचान पत्र, अनेक आरक्षण फार्म व 1680 रूपये मूल्य की दो आरक्षित टिकिटें बरामद की गयीं, जो इसके द्वारा अन्य व्यक्तियों के लिए बनवायीं गयीं थीं। बताया गया है कि दलाल राकेश द्वारा प्रति टिकिट पर यात्रियों से 200-300 रूपये अतिरिक्त वसूले जाते थे। नरसिंहपुर आरपीएफ निरीक्षक अनिल कुमार झा के निर्देशन व मार्गदर्शन मे की गयी इस कार्रवाई के बाद रेल्वे टिकिटों की दलाली करने वाले लोगों मे हड़कंप की स्थिति है। नरसिंहपुर से गोटेगांव पहुंची आरपीएफ की टीम पकड़े गये व्यक्ति पर पहले से नजर रखे हुए थी। एक बार तत्काल टिकिट बनवाने के बाद आरोपी राकेश पुन: काऊंटर की कतार मे लग गया और

कतिया गौरव परिवार ने मनाया वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा किया ग्राम पलासनेर में वरिष्ठों सम्मान..l

Image
कतिया गौरव परिवार ने मनाया वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा किया ग्राम पलासनेर में वरिष्ठों सम्मान..l अखिलेश बिल्लोरे ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ..9425638014 प्रदेश वॉच हरदा - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कतिया गौरव परिवार मना रहा वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा जिसको लेकर ग्राम पलासनेर में वीर आखाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर मनाया तथा समाज के प्रति जागरुकता व समाज में उत्कृष्ट कार्य का निर्वहन लगातार करने वाले वरिष्ठों का सम्मान श्रीफल भेंटकर व उनके सम्मान में कतिया गौरव परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपी पाटनकर के द्वारा की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में एडवोकेट मोहन लखोरे, मुख्य वक्ता के रूप में सुनील चौरे तथा युवाओं के मार्गदर्शक के रूप में हुकुम बिल्लोरे रहे तथा कार्यक्रम के कार्यप्रभारी राकेश भैंसारे व नितेश बिल्लोरे एवं कार्य संयोजक के रुप में विनोद सांगुले तथा अखिलेश बिल्लोरे मुख्य रुप से उपस्थित रहे l आयोजन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हरदा में चल रहा आयोजन वरिष्ठजन सम्मान पखवाडा कतिया गौरव परिवार की ओर से लगातार मनाया जा रहा है l कति

विद्यार्थी परिषद् ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग की l

Image
विद्यार्थी परिषद् ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग की l प्रदेश वॉच हरदा / टिमरनी -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल सोमवंशी ने बताया कि मप्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया द्रारा छात्र संघ चुनाव कराने हेतु विगत वर्ष भोपाल मे हुए विद्यार्थी परिषद् के आंदोलन मे उन्होने स्वयं उपस्थित होकर आश्वासन दिया था कि आगामी सत्र से छात्रसंघ चुनाव कराए जांएगे। परंतु आज सत्र को प्रारंभ हुए तीन माह से अधिक समय हो गया राज्य सरकार के द्रारा अभी भी आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन छात्रसंघ चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की जा रही है। इसी के विरोध स्वरुप आज शासकीय महाविद्यालय टिमरनी के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने गेट बंद कर धरना-प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार के विरुद्घ नारेबाजी की। आज संपूर्ण प्रदेश मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्रारा प्रत्येक महाविद्यालय मे धरना-प्रदर्शन व महाविद्यालय बंद किया गया । ऐसे मे राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव ना कराकर छात्रों की आवाज को दबा रही है। अंततः विद्यार्थी परिषद् राज्य सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ