Posts

Showing posts from September, 2017

छीपाबड़ में हुए महिला के हत्या के आरोपी को पकड़ा, दामाद ही निकला सास का हत्यारा।

Image
छीपाबड़ में हुए महिला के हत्या के आरोपी को पकड़ा, दामाद ही निकला सास का हत्यारा। छीपाबड़ थाना ने किया अंधे क़त्ल का पर्दाफास ... प्रदेश वॉच हरदा - छीपाबढ़ थाना अंतर्गत पिछले महीने की तारीख 28 अगस्त को छीपाबड़ में चेतन शोरूम के सामने सुबह 6.15 बजे टवेरा गाडी ने एक महिला जिसका नाम कुसुम बाई राठौर निवासी छीपाबड़ को टक्कर मार दी थी ! जिससे उसकी इलाज के दौरान मोत हो गई थी । पुलिस ने तत्काल एक्सीडेंट का मामला धारा 304 A भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना चालू कर दी थी । हरदा जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने इस घटना को एक चुनोती के रूप में लिया और इस मामले के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील,एसडीओपी खिरकिया एवं थाना प्रभारी छीपाबड़ प्रमेन्द्र कुमार को लगाया गया था ! मामले की विवचना के दौरान छीपाबड़ के सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया । कुछ लोगों ने गाड़ी का आधा अधूरा नंबर 0440 देखना बताया था ! टवेरा गाड़ी की पहचान कराने पर मुखबिर ने बताया की यह गाड़ी हरदा की है । तब एक टीम बनाकर हरदा में लगाया गया ! टवेरा गाड़ी की पहचान की निशानियाँ और आधा नम्बर बताकर लोगों से जानकारी लेने पर बताया की यह ग

सिराली को मिली यात्री प्रतीक्षालय की सौगात , नगरवासियो मे खुशी की लहर ...

Image
सिराली को मिली यात्री प्रतीक्षालय की सौगात , नगरवासियो मे खुशी की लहर ... प्रदेश वॉच सिराली - वर्षा से क्षेत्र की जनता यात्री प्रतीक्षालय का इंतजार कर रही थी ! शुक्रवार को उनका यह सपना पूरा होने की ओर अग्रसर है । जिसकी नींव शुक्रवार को रख दी गई । नगर पुराना बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक संजय शाह की गरिमामयी उपस्थिति मे भूमिपूजन किया गया । ज्ञात हो की सिराली मे यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय नही होने के करण आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था !  इस समस्या को जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी भोलाशंकर कुशवाह , जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी द्वारा इसकी कमी को जाना और तुरंत  राज्य वित्त आयोग के द्वारा दी गई राशि से अनुशंसा कर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु 3,50,000 रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई। जिसके  निर्माण हेतु शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड पर क्षेत्रीय विधायक संजय शाह ,जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी एव जनपद सदस्य लक्ष्मी भोलाशंकर कुशवाह, सरपंच आरती कमल कौशिक दारा भूमि पूजन किया गया एवं ग्राम को इसकी सौगात की बधाई दी गयी । विधायक द्वारा ग्रा

"संकल्प से सिद्धि अभियान" के अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न !

Image
"संकल्प से सिद्धि अभियान" के अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न ! प्रदेश वॉच हरदा - अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन , योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल के  निर्देशानुसार संकल्प से सिद्धि अभियान कार्यक्रम मैं जिलाध्यक्ष भाजपा अमर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में एवं दीपक शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदा की  उपस्थिति में गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से जिला पंचायत हरदा में आयोजित किया गया ! इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ ! कार्यक्रम में वर्ष 2022 तक नव भारत के निर्माण हेतु संकल्प लेना ,रैली का आयोजन तथा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की मूर्तियों को माला पहनाकर सम्मान करना ,स्वछता अभियान चलाना, कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास के संबंध में जानकारी देना ,देश के महापुरुषों जैसे महात्मा गांधी ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , वीर  सावरकर और शहीद भगत सिंह पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान गंदगी , गरीबी, भ्रष्टाचार ,जातिवाद, सांप्रदायिकता ,आतंकवाद के खतरे से आगाह करना एवं

युवा उत्सव में देरी से आने वाले शिक्षकों पर हो कार्यवाही- अभाविप

Image
युवा उत्सव में देरी से आने वाले शिक्षकों पर हो कार्यवाही- अभाविप प्रदेश वॉच  टिमरनी -गुरुवार जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अभाविप के मोहित सोलंकी ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्राचार्य डाँ. आर.के. पाटिल को ज्ञापन सौपा गया जिसमें दिनांक 05/09/2017 से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि इस युवा उत्सव में विद्यार्थियों को उचित सूचना ना होने के कारण विभिन्न कार्यक्रमो में भागीदारी नही ले पा रहे है तथा युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रभारी नियुक्त किये गए थे जो कि वह स्वयं  ही महाविद्यालय में समय पर नही पहुच पा रहे है ! ऐसे में युवा उत्सव कार्यक्रम किस प्रकार होंगे यह आप जान सकते है ! निवेदन छात्रों ने किया कि युवा उत्सव कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से करे तथा देरी से आने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करे। इस दौरान सुरज कौशल, मोहित सोलंकी, सुरेंद्र राजपूत,अभिषेक बामने,  हरिओम राजपूत, राहुल गुर्जर, कौशल, कुलदीप गुर्जर, अभिषेक दमाड़े, हिमांशु भिलाला, सचिन राजपूत, शिवा राजपूत, नीरज कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन ..

स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन .. प्रदेश वॉच हरदा - जिला पंचायत सभागृह में सुबह 11:00 बजे से संकल्प से सिद्धि के अंतर्गत निम्न विषयों गरीबी ,गंदगी,जातिवाद,भ्रष्टाचार ,सांप्रदायिकता, आतंकवाद से मुक्ति पर जिला अंतर्गत समस्त धर्मों के धर्म गुरु, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, गणमान्य नागरिक ,सेवानिवृत्त शासकीय वरिष्ठ अधिकारी ,समाजसेवी वरिष्ठ जन एवं सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं ,प्रस्फुटन समिति, बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं ,नवाकोर संस्थान के द्वारा इन विषयों पर चर्चा कर समाधान की ओर पहला कदम बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा ! उक्त जानकारी डॉक्टर सुप्रीति यादव जिला समन्वयक, राकेश वर्मा ब्लॉक समन्वयक ,विनीता शाह ब्लॉक समन्वयक खिरकिया, अनुपम भारद्वाज जन अभियान परिषद द्वारा सभी आमंत्रित जनप्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ, गणमान्य नागरिक एवं धर्मगुरुओं से अनुरोध किया कि आकर कार्यक्रम में अपने अनुभव के आधार पर देश में फैली हुई बुराइयों के संबंध में सुझाव देवें ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक टिमरनी से संजय शाह ,विशेष अतिथि के रूप में अमर सि

हरदा कलेक्टर अनय द्विवेदी तत्कालीन निगमायुक्त ग्वालियर को पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

Image
प्रदेश वॉच हरदा - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी (हरदा) को तत्कालीन निगमायुक्त ग्वालियर को पुरस्कृत करेगें। कार्यक्रम 7 सितंबर को विधानसभा भोपाल में आयोजित होगा। श्री द्विवेदी के कार्यकाल के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में दस लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में पश्चिम जोन में ग्वालियर को सबसे तेज शहर होने का गौरव हासिल हुआ था। सर्वेक्षण में रैंकिंग 400 से 27 तक पहुंचाना राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था।इतना ही नहीं आनलाईन रैंकिंग में ग्वालियर समूचे देश में अव्वल रहा था। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में उप अमृत शहरों में से 22 शहर देश के प्रथम 100 शहरों में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। इंदौर को प्रथम तथा भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। भारत का सबसे तेज शहर (जन संख्या-10 लाख) में रीवा, 2 लाख से कम जनसंख्या में सबसे तेज शहर में खरगोन को पुरस्कृत किया गया था। दस लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले पश्चिम जोन में ग्वालियर को सबसे तेज शहर, 2-10 लाख की जनसंख्या के पश्चिम जोन में सबसे साफ शहर में उज्जैन तथा पश्चिम जोन में 2-10 लाख की जनसंख्या वाले भारत

कांग्रेस नेता उमेश पाटिल के नेतृत्व मे शिक्षको का किया सम्मान ..

Image
कांग्रेस नेता उमेश पाटिल के नेतृत्व मे शिक्षको का किया सम्मान ... अजय कुशवाहा... प्रदेश वॉच सिराली - मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौक पर स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल सिराली मे कांग्रेस परिवार की और से सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का सम्मान किया गया ! इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश पाटिल , प्रेम सिंह कुशवाह , राजेंद्र पाटिल , अरमान खान, असलम खान ने स्कूल पहुँचकर शिक्षको- शिक्षिकाओ को शाल ,श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया ! इस मौक पर कांग्रेस नेता उमेश पाटिल ने कहा कि गुरु वह शब्द है जो इस संसार मे अंधकार से उजियोरे की और ले जाता है । गुरु के बिन यह संसार ही अधुरा है और भी गणमान्य नागरिको द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये गए ! इस दौरान स्कूल के शिक्षक सर्कुलर प्रभारी एस. पंवार, राजेश सोलंकी ,महेंद्र कौशिक ,रामनारायण मालवीय, सुरेश छलोत्रे , प्रदीप पाराशर ,प्रशांत चौरसिया ,प्रकाश शर्मा ,नारायण रघुवंशी ,ओमकार कुशवाह ,हेमराज ठकरेला ,पूनमचंद घाटे ,आर.ए. गुजरभोज ,शिक्षक भारती वर्मा ,मनोरमा शर्मा ,माया ढोके ,कृपा गौर स्कूल स्टाफ जवाहर, महेश, राजा उपस्थित रहे ! श्री पाटिल द्वारा शिक्

पलासनेर में हो रही गणेश उत्सव की धूम ,भजन संध्या तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन !

Image
पलासनेर में हो रही गणेश उत्सव की धूम ,भजन संध्या तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन ! प्रदेश वॉच हरदा- जिले के ग्राम पलासनेर में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा ठाकुर कॉलोनी रेलवे स्टेशन ग्राम पलासनेर के तत्वाधान में प्रतिदिन संध्या के समय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन गांव की महिलाओं द्वारा किया जाता है तथा बढ़िया भजनों की प्रस्तुति दी जाती जिनमें गांव की वरिष्ठ समाज सेविकाएं शकुन बिल्लोरे , राधा मलाजपुरे , अनुसूया बिल्लोरे , इंदर बिल्लोरे , सीता मलाजपुरे , राजंती बिल्लोरे , पार्वती बिल्लोरे ,  उमा चिचवारे, अनार पाटनकर , हीरा बिल्लोरे जिसमें कविता मलाजपुरे द्वारा बेहद आकर्षक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे सभी श्रद्धालुओं के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके चलते शीला  मलाजपुरे ने जो कि वरिष्ठ समाजसेवीका है उनके द्वारा कविता मलाजपूरे गांव की बहू होने के कारण आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया ! गांव के वरिष्ठ समाज सेवकों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का लगातार कर रहे आयोजन गांव के नागरिकों तथा वरिष्ठ समाज सेवको द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोग