Posts

Showing posts from August, 2017

रद्धि-सिद्धि के दाता गौरीपुत्र श्रीगणेश की विधि-विधान के साथ की स्थापना

Image
रद्धि-सिद्धि के दाता गौरीपुत्र श्रीगणेश की विधि-विधान के साथ की स्थापना प्रदेश वॉच नरसिंहपुर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी धनारे कालोनी तिदनी रोड पर हरसिद्धि विनायक गणेश मंडल द्वारा रिद्धि-सिद्धि के दाता गौरीपुत्र श्रीगणेश की विधि-विधान के साथ स्थापना की गई। वहीं मंडल के सदस्यों द्वारा पंडाल में गणेशजी के साथ भगबान शंकर मॉ पार्वती की प्रतिमाएं विराजित कर पूजा-पाठ शुरू की गई और नगर मे भी गणेश मंदिरों में भी पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। वहीं गणेशजी की मूर्ति को हरसिद्धि विनायक गणेश मंडल समिति के सदस्य रोहित ठाकुर खुश्बू उइके राजबीर यादव मानसी यादव पंचम ठाकुर मनीष ठाकुर भूपेंद्र ठाकुर हेमंत उइके अर्पड राजपूत सुहेव खान शेखर कहार बन्टू ठाकुर ढोल-ढमाकों के साथ जुलूस निकालकर पंडाल मे विधि-विधान के साथ स्थापना की गई।

शारदा साहू बने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

Image
शारदा साहू बने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबलू कहार.. .. प्रदेश वॉच नरसिहपुर - भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपडी के प्रदेश संयोजक बीरेन्द्र शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व की सहमति से जिला संयोजक की घोषणा की है जिससे नरसिहपुर में एक बार फिर शारदा साहू को भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपडी का जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। शारदा साहू को भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपडी के जिला अध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश सोनी जिला कार्यालय मंत्री कमल सिंह जाट, लघु वनोपज के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गिरी गोस्वामी, साहित्यकार शंकरलाल नायक, लघुवनोपज के जिलाध्यक्ष मनीष कौरव, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्जुन राजपूत, जिला उपाध्यक्ष सुनील जाट, अनु.जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामलाल झारिया, गोपाल चौरसिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनीत नेमा, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनीष  ठाकुर दीपक ठाकुर, दीपेश तिवारी, भगवान दास राय राकेश चौरसिया,आदि सभी ने बधाई दी !

ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा संचालित नवीन बालक आवासीय छात्रावास कुल हरदा में नकुल कीर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया !

Image
प्रदेश वाच हरदा - ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा संचालित नवीन बालक आवासीय छात्रावास कुल हरदा में नकुल कीर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया । हर बच्चे के जीवन में उसका जन्मदिन खास दिन होता है एवं वह उसे बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहता है लेकिन छात्रावास में अध्यनरत बालको को ये भी नही पता उनका जन्मदिन कब आता है अतः शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मगरधा के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रेमनारायण कीर ने अपने बालक नकुल कीर का जन्मदिन उन सभी बच्चों के नाम समर्पित किया और बड़े धूम धाम से सभी बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया गया । जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ ज़िला शिक्षा अधिकारी एवम ज़िला शिक्षा केंद्र हरदा बी ई ओ व् जनपद शिक्षा केंद्र के अधिकारियों के साथ राज्य अध्यापक संघ के अलावा बालक छात्रावास हरदा के कर्मचारियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया । ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल वर्मा ने नकुल कीर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं श्री एन पी कीर जिला प्रबंधक वेयर हॉउस कॉपोरेशन,श्री डी एस रघुवंशी प्राचार्य एक्सीलेंस हरदा ,ए पी सी रमसा श्री ओ एस महाजन ,ए पी सी श्री एस एन भाटी

होटलों पर संदेह के कारण किया औचक निरीक्षण , सड़ी-गली खाद्य सामग्री को किया नष्ट !

Image
होटलों पर संदेह के कारण किया औचक निरीक्षण , सड़ी-गली खाद्य सामग्री को किया नष्ट ! प्रदेश वॉच हरदा - अपर कलेक्टर के आदेश पर रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए नयाब तहसीलदार निमेष देशमुख एवं खाद्य औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी लोवंशी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से श्री कोठारे जी( सहायक आपूर्ति अधिकारी ) के संयुक्त दल से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगी होटलों की जांच की गई ! सड़े-गले एवं एक्सपायर खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई खुली खाद्य सामग्री को छलनी से ढकवाने का निर्देश दिया ! खाद्य लाइसेंस की जांच की गई तथा होटलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों की जांच की गई ! निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में शाही महल होटल , भैरव स्वीट्स , रॉयल रेस्टोरेंट से एक्सपायर कोल्डड्रिंक्स नष्ट कराया गया ! होटल राज रेजीडेंसी से गुणवत्ता पर संदेह होने पर दही का नमूना तथा होटल बागवान पैलेस से पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य आपूर्ति परीक्षण  प्रयोगशाला भोपाल भेजें गए ! आदेशानुसार निमेष देशमुख नायब तहसीलदार तथा जेपी लोवंशी खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार यह

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

Image
अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम ! प्रदेश वॉच हरदा - नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत सभी थाना पुलिस गांव-गांव स्कूलों में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ - साथ ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। फलस्वरुप साइबर अपराध रोकने में जनसंपर्क कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है मोबाइल के जरिए आधार कार्ड , पिन कोड सुधारने के संबंध में जानकारी मांगकर खातों की राशि को अपराधी क्षण भर में गायब कर देते हैं । इस संबंध में जानकारी देकर सभी को जागरुक व सतर्क किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अन्य जिलों की तुलना में साइबर अपराध कम हो रहे हैं। पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों व जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इस कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध रोकने के साथ-साथ कानून के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है ग्रामीण जनों एवं स्कूली बच्चों के दिल

परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित 5 अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र !

Image
परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित 5 अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र ! बबलू कहार... प्रदेश वॉच नरसिंहपुर - राज्य शासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों के तत्परता से निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और निराकरण में पीछे रहने वाले अधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिये गये हैं। इस सिलसिले में जून माह में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने वाले 5 अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले द्वारा प्रशंसा पत्र दिये गये। गुरूवार को एल- 1 स्तर के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले 5 अधिकारियों की प्रशंसा की। जिन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिये गये हैं, उनमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आरपी गुप्ता व एनआर डोंगरे, एसडीओपी गाडरवारा सुमित केरकेट्टा और एसडीओपी गोटेगांव कमलेश खसपुरे शामिल हैं। बैठक में कलेक्टर ने एल- 1 स्तर के सभी अधिकारियों

कांग्रेस ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन , भुगतान न होने पर पुनः करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल !

Image
कांग्रेस ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन , भुगतान न होने पर पुनः करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ! प्रदेश वॉच हरदा - अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्यों ने भूख हड़ताल के तीसरे दिन अर्धनग्न होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ! कांग्रेस की सरकार से मांग है कि सरकार किसानों का मूंग खरीदी का भुकतान जल्द करे। साथ ही किसानों की सरकारी मूंग खरीदी पुनः शुरू की जाए। एसडीएम के आश्वासन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार ने जूस पी कर भूख हड़ताल तोड़ी उन्होंने शासन से शर्त रखी थी सप्ताह के भीतर किसानों के पूर्व में बेची हुई उपज का भुगतान नहीं हुआ तो वह पुनः भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

नेहरू युवा केंद्र में संगोष्ठी , दिया स्वच्छता का संदेश !

Image
नेहरू युवा केंद्र में संगोष्ठी , दिया स्वच्छता का संदेश ! प्रदेश वॉच हरदा - नेहरू युवा केन्द्र हरदा कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवा मण्डल व महिला मण्डल के माध्यम से गांव-गांव जाकर पंचायत स्तर पर हर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को दस ग्रामो का चयन कर स्वच्छता अभियान जैसे   महत्वपूर्ण कार्य क्रम बोरी बांध , तालाब गहरी करण महापुरुषो की मूर्ति सफाई पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल गांव मोहल्ले ग्राम स्तर पर संग्रह कार्यक्रमों का आयोजन करना है ! नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेश मिश्रा ने कहा कि अपने - अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी के 100 दिन के क्रार्यकमो में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत स्तर आंगनबाड़ी स्कूल शिक्षा विभाग केन्द्र स्वास्थ्य विभाग , जिला पंचायत , जनपद पंचायत कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक करना साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक  रजनीश शुक्ला ने बताया कि सभी युवा स्वयंसेवक के