Posts

Showing posts from January, 2019

विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले

Image
आकाश ने किया नव निर्वाचित विधायकों व मंत्रियों का सम्मान । विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले अखिलेश बिल्लौरे हरदा प्रदेश वॉच हरदा -  आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकाश द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में नवनिर्वाचित आदिवासी समाज के समस्त माननीय विधायकों व मंत्रियों का सम्मान समारोह भोपाल की पलाश होटल में आयोजित किया गया . सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक व आकाश के सदस्य रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि आकाश के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में हरदा जिले के भी बहुत से अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित  आदिवासी समाज के विधायकों मंत्रियों का समाज के अधिकारी कर्मचारियों  व सामाजिक  संगठन के  लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर साफा बांधकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  जिला संरक्षक हरदा रमेश मसकोले के नेतृत्व में  हरदा जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने माननीय गृह मंत्री बाला बच्चन, वन मंत्री उमंग सिंगार, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, जल संसाधन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का फूल

भारत को खसरा-रूबेला से मुक्त करने के लिए हुई पत्रकार वार्ता कहा पहुँचाये जन-जन तक संदेश

अखिलेश बिल्लौरे हरदा - भारत को खसरा-रूबेला से मुक्त करने के लिए हुई पत्रकार वार्ता अपने क्षेत्र हरदा में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए लोगों से की अपील ।     जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शासकीय चिकित्सालय हरदा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुभाष जैन द्वारा शासन द्वारा जन हितेषी टीकाकरण योजना खसरा रूबेला के संबंध में विस्तार से पत्रकारों को बताया गया उक्त दूसरे माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को लगवाना अनिवार्य है । विशेषकर रूबेला का टीका लड़कियों के लिए बहुत ही लाभदायक है । साथ ही जिला चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर नागवंशी द्वारा बताया गया विलियम में से एक व्यक्ति को दुष्प्रभाव हो सकता है यह बताते हुए सभी लोगो तथा आमजन से इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की गई ।