विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले

आकाश ने किया नव निर्वाचित विधायकों व मंत्रियों का सम्मान ।

विश्व आदिवासी दिवस पर हो शासकीय अवकाश घोषित- मसकोले

अखिलेश बिल्लौरे हरदा

प्रदेश वॉच हरदा-  आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकाश द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में नवनिर्वाचित आदिवासी समाज के समस्त माननीय विधायकों व मंत्रियों का सम्मान समारोह भोपाल की पलाश होटल में आयोजित किया गया . सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक व आकाश के सदस्य रमेश मसकोले द्वारा बताया गया कि आकाश के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में हरदा जिले के भी बहुत से अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित  आदिवासी समाज के विधायकों मंत्रियों का समाज के अधिकारी कर्मचारियों  व सामाजिक  संगठन के  लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर साफा बांधकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  जिला संरक्षक हरदा रमेश मसकोले के नेतृत्व में  हरदा जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने माननीय गृह मंत्री बाला बच्चन, वन मंत्री उमंग सिंगार, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, जल संसाधन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया व माननीय मंत्री ओंकार सिंह मरकाम मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपा जिसमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित किए जाने एवं हरदा जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर आदिवासी समाज के लिए मंगल भवन अथवा सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने हेतु भूमि आवंटन किए जाने की मांग की गई । मा. मंत्री मरकाम द्वारा अपने उद्बोधन में 9 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराए जाने के साथ ही विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम हेतु  बजट  का प्रावधान किए जाने संबंधी घोषणा की वहीं जल संसाधन मंत्री  सुरेंद्र सिंह बघेल द्वारा भी आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने का समर्थन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मौजूद प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन  द्वारा  2 अप्रैल को  आयोजित  एस्ट्रो सिटी एक्ट के विरोध प्रदर्शन में दर्ज प्रकरणों  का  शीघ्र निराकरण किए जाने  की बात कही वहीं  प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार द्वारा  आदिवासी  संस्कृति  को बचाए रखने के संबंध में अपनी बात रखी उक्त कार्यक्रम में हरदा जिले के रमेश मसकोले के साथ ही  दिनेश इवने,जी.आर. सोलंकी, कैलाश कुमरे, राजकुमार मार्सकोले, शेर सिंह बट्टी, वीरेंद्र करोची, कमल धुर्वे, नित्यानं राठौर, सुखलाल सोलंकी, वेल सिंह मेहता, कमल बघेल, पुरुषोत्तम पट्टा, सुनील उईके, अशोक कासदे, अजय उइके, रेवाराम मसकोले, सुनील मरकाम व अन्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम में आकाश के सभी प्रांतीय व् जिला पदाधिकरियो के साथ आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी भी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन आकाश के प्रान्तीय सचिव पि. एल. खरते द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या

कतिया समाज की बैठक 25 को .