Posts

Showing posts from November, 2017

एड्स जागरूकता के तहत निकाला टिमरनी में कैंडल मार्च ,एड्स से मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि..

Image
एड्स जागरूकता के तहत निकाला टिमरनी में कैंडल मार्च , एड्स से मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि .. प्रदेश वॉच हरदा/ टिमरनी -विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत गुरूबार शाम टिमरन नगर विकास प्रस्फुटन समिति टिमरनी जिला हरदा द्वारा साप्ताहिक एड्स जागरूकता कार्यक्रम तहत एड्स जागरूकता के लिए कैंडल मार्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुर्या टॉवर तक निकाला गया और सुर्या टॉवर पर एड्स से मृत लोगो को 2 मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी समिति अध्यक्ष हरीश गोहिया ने बताया कि समिति विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमे एड्स के जागरूकता के प्रति युवाओं के साथ कार्य कर समाज को जागरूकता लाने का लक्ष समिति ने रखा है जिसमें 30 नवम्बर से 6 दिसंबर तक केंडल मार्च, रैली, शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्यशाला एव पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा जिसमे स्थान प्राप्त करने बालो को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मे अनुविभागीय अधिकारी पी.के. पाण्डे ने अभियान की सराहना करते हुए इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने की बात कही साथ ही मार्च में थाना प्रभारी मन

हेड कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, की थी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट...

Image
हेड कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, की थी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट पुलिस विभाग ने लिया गंभीरता से... अखिलेश बिल्लोरे ... प्रदेश वॉच हरदा - भटपुरा निवासी बुजुर्ग महिला गुड्डू बी पति नाजिर खान जिला हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन कर पुलिस हेड कांस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ की शिकायत की गई थी l आवेदन में बताया गया था कि हेड कांस्टेबल द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लाइन अटैच की कार्यवाही की l क्या था मामला - हरदा बुजुर्ग महिला गुड्डू बी पति नाजर खां निवासी भटपुरा जिला हरदा द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा को आवेदन कर पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ कि शिकायत की गई है जिसमें बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि 2.11.17को दोपहर 2 बजे पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार थाना छीपाबड़ द्वारा उनके ग्रह निवास भटपुरा घर पर आकर गंदी गंदी गालियाँ दी एवं बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की उनका हाथ मोड़ दिया जिससे वे दर्द से रोने लगी एवं उनके हाथ में सुजन आ गई जिसे देख पुलिस कांनस्टेबल सतीश कुमार घबरा गया और मुझे कहन

शारीरिक सुदृढ़ता के साथ आत्मविस्वास दृढ़ करता है कुंगफू -

Image
ऑल इंडिया कुंगफू फेडरेशन कप प्रारम्भ शारीरिक सुदृढ़ता के साथ आत्मविस्वास दृढ़ करता है कुंगफू - राज्यपाल अखिलेश बिल्लोरे ... प्रदेश वॉच हरदा -  मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनिल भवरे ने कहा-  यह भरतीय खेल है इसे विश्व् में लोकप्रिय बनाने के लिए हम कृत संकल्पित है। ग्रैंडमास्टर सीफ़ू व खिलाड़ियों ने राजभवन में किया प्रदर्शन कोहिमा-ऑल इंडिया कुंगफू फेडरेशन कप चैम्पियनशिप 2017 का प्रारम्भ नागालैंड की राजधानी कोहिमा में राज्यपाल भवन से किया गया। 27 से 30 नवम्बर तक चलने वाले इस आयोजन में ग्रैंडमास्टर सीफ़ू व खिलाड़ियों ने कुंगफू कला का  प्रदर्शन राज्यपाल महामहिम बी पी आचार्य के सामने किया। राज्यपाल के आशिष वचनों से इस तिन दिवसीय नेश्नल फेडरेशन कप का शुभारम्भ हुआ। आयोजन की मेजबानी ऑल नागालैंड कुंगफू एसोसिएशन द्वारा की जा रही है l इस अवसर पर राज्यपाल श्री आचार्य ने कहा कुंगफू खेल शारीरिक सुदृढ़ता संतुलन आत्मविस्वास के साथ ही आत्म स्वाभिमान विकसित करता है।  उन्होंने कहा की कोई भी कला या खेल जो शरीरिक मानसिक और आत्मीय विकास में सहायक है  हम उसका सम्मान करते है। कंगफु कला का जो प्रदर्शन किया गया अत्यंत सराह

प्रदेश अध्यक्ष अनिल भंवरे के साथ कुंगफू की टीम नागालैंड के लिए रवाना

Image
प्रदेश अध्यक्ष अनिल भंवरे के साथ कुंगफू की टीम नागालैंड के लिए रवाना    प्रदेश वॉच हरदा - आल इंडिया कुंगफू फेडरेशन चैम्पियनशिप कप 2017 नागालैंड के दिमापुर में 27,28 व 29 को आयोजित किया जा रहा है। रास्ट्रीय अध्यक्ष सी एल लामा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर नागालैंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश के 15 प्रदेशो की टीमें भाग लेंगी।मण्डीदीप से कुंगफू फेडरेशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनिल भवरे व खंडवा से सचिव दिलीप उमरिया टीम को लेकर गुरुवार रवाना हुए। कुंगफू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भवरे ने बताया की अभी हाल  ही में पुना में 15 खिलाडीयो को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। जल्द ही प्रदेश में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए कुंगफू का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कतिया समाज हरदा की ओर से उन्हें इस कार्य हेतु शुभकामनाएं दी l कम्पनियो में महिला वर्करों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी।

सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु अधीक्षक सिंह ने की अनूठी पहल l

Image
सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु अधीक्षक सिंह ने की अनूठी पहल l अखिलेश बिल्लोरे ... प्रदेश वॉच हरदा - पुलिस अधीक्षक हरदा राजेश कुमार सिंह के द्वारा बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने हेतु काफ़ी प्रयास किये जा रहे है l दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाए ताकि सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालक स्वयं को सड़क हादसों में सुरक्षित रखे इस दशा में एक और सराहनीय पहल की । श्री साई धाम सिराली में प्रारंभ हुए सत्संग में श्री असंग साहेब जी को पुलिस अधीक्षक हरदा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एक हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट थाना प्रभारी सिराली उनि कंचनसिह ठाकुर के व्दारा श्री असंग साहिब जी महाराज को किया गया एवं निवेदन किया की प्रवचन के दौरान सतसंग में पधारे लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने हेतु प्रोत्साहित करे l श्री असंग साहेब जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय की इस पहल की सराहना की । इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा ग्राम नीमगाँव पहुँच कर आचार्य संत डॉ श्री गोवर्धन जी शिक्षा शास्त्री को हेलमेट भेंट कर निवेदन किया था कि वे लोगों को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाह

सलीम नूरी बने अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के छह जिलों के प्रभारी

Image
सलीम नूरी बने अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के छह जिलों के प्रभारी                                अखिलेश बिल्लोरे ... प्रदेश वॉच हरदा - अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के राष्ट्रीय संयोजक मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के प्रभारी मोहम्मद रियाज खान ने समाजसेवी मोहम्मद सलीम नूरी को हरदा ,होशंगाबाद ,खंडवा ,बुरहानपुर ,देवास तथा उज्जैन का जिला प्रभारी नियुक्त किया है ! नूरी परिवार कहीं दिनों से जिले भर में मुस्लिम पिछड़ा वर्ग लोगों के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं l वह एक समाज सेवी भी है नूरी इन जिलों में संगठन की एकता अखंडता के साथ ही प्रदेश एवं राज्य को विभिन्न जनहित योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए  निरंतर प्रयास करते हैं l अखिल भारतीय मुस्लिम संगठन अब इन योजनाओं का लाभ दिलाएगा , नूरी की अध्यक्षता में नेत्र शिविर स्वास्थ्य शिविर ब्लड जांच जैसे कार्य जिले में कराए जाएंगे l

कतिया समाज पलासनेर को भवन निर्माण हेतु विधायक रामकिशोर दोगने ने की दो लाख की घोषणा l

Image
कतिया समाज पलासनेर को भवन निर्माण हेतु विधायक रामकिशोर दोगने ने की दो लाख की घोषणा l अखिलेश बिल्लोरे .. प्रदेश वॉच हरदा - जिले के लोकप्रिय विधायक डॉ रामकिशोर दोगने सोमवार को कतिया समाज सेवा समिति ठाकुर कॉलोनी रेलवे स्टेशन ग्राम पलासनेर मैं कतिया समाज के उत्थान तथा उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने हेतु युवाओं तथा बुजुर्गों द्वारा विधायक तथा जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया, दिनेश यादव, लक्ष्मीकांत दुबे, राकेश सूरमा का पुष्पहार से स्वागत किया गया l हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने द्वारा समिति के द्वारा भवन निर्माण हेतु भूमि का सकल निरीक्षण कर समाज के युवा वर्ग तथा बुजुर्गों को 2 लाख रुपए की राशि समिति को देने की घोषणा की है ! समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदीन ढोके ने विधायक को चर्चा के दौरान बताया कि सबसे पहले ग्राम पलासनेर में कतिया समाज के द्वारा सर्वप्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन हमारे द्वारा किया जाता था उसके बाद हमें समाज उत्थान के लिए तथा युवाओं एवं बच्चों के लिए उन्नति के मार्ग का रास्ता मिला नहीं हम पुराने समय से समाज मैं भवन निर्माण हेतु कार्यकारिणी चल रही है ! आपके द्वारा दो लाख रुपए

रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति  दिवस के रूप में निकाली विशाल शोभा यात्रा

Image
रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति  दिवस के रूप में निकाली विशाल शोभा यात्रा प्रदेश वॉच हरदा / टिमरनी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मोहित सोलंकी ने बताया कि, रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर अभाविप द्वारा स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस वर्ष अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर रानी लक्ष्मीबाई की विशाल शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में बडी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही। नगर के विभिन्न विद्यालयो सहित महाविद्यालय की भी सैकडो छात्राये शोभायात्रा में शामिल रही। शोभा यात्रा में घोडे पर रानी लक्ष्मीबाई सवार होकर चल रही थी, वही शोभायात्रा के आगे, नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करने वाली कराटे चैंपियन, चैंजलूमर मना मंडलेकर भी घोडे पर सवार होकर चल रही थी। शोभा यात्रा में छात्राये नारे लगाती रही "फूल नही चिंगारी है, हम भारत की नारी है".. यह शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से शुरू होकर,  शुक्रवारा शंकर मंदिर,  गांधी चौक, सूर्या टॉवर, न्यू मार्केट होते हुए बस स्टैंड पर समापन हुआ। इस दौरान आयुषी अग्रवाल, राखी चंदेल, दीपीका कौशल, सीमा भलावी, ज

रहटगांव थाने में 72 लीटर अवैध शराब जप्त, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार...

Image
रहटगांव थाने में 72 लीटर अवैध शराब जप्त, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार... प्रदेश वॉच हरदा - जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस ने एक मोटर सायकल पर अवैध ढंग से देशी शराब की पेटिया ले जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है। रहटगांव थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम नांदवा नहर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों सुधीर एवं दिलीप दोनों निवासी ग्राम नांदवा को पकडा गया। गिरफ्तार युवक बाइक में बीच मे रखकर 8 पेटी देशी शराब ला रहे थे। पटेल ने बताया की जप्त पेटियों से कुल 72 लीटर शराब जप्त की गई है, जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 20 हज़ार रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रहटगांव सुशील पटेल एंव स्टाफ प्रआर संतोष भदोरिया, आर नवीन, सूरजू उइके, सैनिक रामकृष्ण शामिल रहे। श्री पटेल के अनुसार अवैध रूप से शराब पर शिकंजा कसने के लिए बड़े गिरोह तक पहुंचने का प्रयास तथा पूछताछ जारी है l वही दूसरी और जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने जिला प्रशासन की मुहिम सतत जारी है। इसके चलने के बाबजूद शराब तस्करी में लगे

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण को लेकर शुक्रवार को नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवको द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया l

Image
हरदा/ खिरकिया :-नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अखिलेश बिल्लोरे द्वारा बताया गया कि युवाओं में सतर्कता एवं जागरुकता लाना है हमारा उत्तरदायित्व है क्योंकि हम सतर्क नहीं रहेंगे तो "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" का शिकार हो जाएंगे l इसलिए हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और उन्हें शपथ लेकर इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा l  युवाओं को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए उपाय एवं सुझाव युवाओं को दिए l भ्रष्टाचार का शब्दिक अर्थ है – ‘बिगड़ा हुआ आचरण’ अर्थात् वह आचरण या कृत्य जो अनैतिक तथा अनुचित है । आज देश में भ्रष्टाचार की जड़ें अत्यधिक गहरी होती जा रही हैं । यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह समूचे तंत्र को अव्यवस्थित कर सकता है । भ्रष्टाचार के कई कारण हैं । सबसे प्रमुख कारण है मनुष्य में असंतोष की प्रवृत्ति । मनुष्य अपने वर्तमान से संतुष्ट नहीं हो पाता है । वह सदैव अधिक पाने की लालसा रखता है । बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो अपनी इच्छाओं और क्षमताओं में संतुलन रख पाते हैं । ये लोग अपनी इच्छाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति न होने पर भी संत