घर घर जा कर दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश : कतिया परिवार

 हरदा- विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसायटी के साथ हरदा में कतिया गौरव परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा मनाया तक जा रहा है । इस तारतम्य में अखिलेश बिल्लोरे ने बताया   हुकुम बिल्लोरे , गणेश बिल्लोरे ,  नितेश बिल्लोरे  , राजेंद्र बिल्लोरे , विनोद सांगले  , माणिक चंद्र दमाड़े , दानेश बिल्लोरे ,वरिष्ठ समाजसेवी महिला इंदर बिल्लोरे पति हरिनारायण बिल्लोरे ग्राम पलासनेर को साथियों ने पौधे वितरित किये जानकारी देते हुए संस्था के सचिव अनिल भवरे ने बताया की पखवाड़े में प्रतिदिन पर्यावरण के लिये जनजागरण , गृह भेंट ,पौधे भेंट  करना , फ़िल्म प्रदर्शन , जनजागरण रैली ,जन्मदिन विवाह , वर्षगांठ  , समृति दिवस आदि  पर पौधे लगाने के लिये प्रेरित कर संकल्प पत्र भरवाना। पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ होकर आदि कार्य प्रतिदिन किये जायेगे। होशंगाबाद में मुकेश हुरमाले,भारत चौरे, विजय धार्मिक ने इस कार्य को कर रहे हे । 2 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण माह को समापन पर किये गए कार्यो की समीक्षा पश्चात सभी संकल्प कर्ताओं को प्रमाणपत्र वितरित किये जायेगे।

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

कतिया समाज की बैठक 25 को .

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या