एक और गरीब हुआ प्राइवेट हॉस्पिटल के लूट का शिकार...

एक और गरीब हुआ प्राइवेट हॉस्पिटल के लूट का शिकार...

अखिलेश बिल्लोरे....

प्रदेश वॉच हरदा - जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम भादूगांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रेमचंद्र धाकडे ग्राम टेमागांव में दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए बेहोशी की हालत में उन्हें विशाल पंचोली, अजय किरार, अभिजीत धाकड़े ने हरदा लेकर आए तथा प्रारंभिक उपचार हेतु पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां एक - दो घंटे के उपचार में 10 हजार खर्च हो गए l डॉक्टर ने शिक्षक की स्थिति को देखते हुए भोपाल ले जाने की सलाह दी तथा नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रेम पांडे के नाम पर रेफर होना लिखा तथा वहां उपस्थित घायल को डॉक्टर के सहयोगियों द्वारा बतलाया गया कि यहां से मुख्यमंत्री सहायता कोष से शीघ्र मदद मिल जाएगी l

भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने के पश्चात शिक्षक धाकड़े कि सिर पर लगी चोट की जांच हेतु भेजा गया तथा 20 हजार जमा करवाए गए l सिर की जांच हो जाने के पश्चात डॉक्टरों ने स्थिति को खतरे से बाहर बतलाते हुए शिक्षक प्रेमचंद्र धाकड़े के परिवारजनों को राहत की खबर दी तथा उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया l उपचार के लिए राशि जमा करवाई गई , ग्राम  के शिक्षक राजेश गौर ने ग्राम से चंदा एकत्रित कर राशि पहुंचाई वही टिमरनी के नागरिकों ने भी सहयोग किया l नेशनल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान खबर लिखे जाने तक प्रेमचंद धाकड़े को होश नहीं आया था जिससे परिवारजन एवं शुभचिंतकों में घबराहट देखी जा रही है l हरदा पल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित गौर से नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर से चर्चा करवाने हेतु योगेश तिवारी सोमवार को हरदा आए तो वहां के कर्मचारियों ने डॉक्टर सुमित गौर इंदौर गए बताया हैं वहां के कर्मचारियों से डॉ सुमित गौर का मोबाइल नंबर मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया l शिक्षक प्रेमचंद ठाकरे के परिवार जनों को लूट का शिकार बनाए जाने अथवा किसी भी तरह की अनहोनी होने पर आंदोलन की रुपरेखा भी बनने की संभावना है l शिक्षक के स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है l

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या

कतिया समाज की बैठक 25 को .