पलासनेर के युवाओं ने अपनी सूझबूझ से बचाई महिला की जान, जीआरपी थाना को किया सुपुर्द..

पलासनेर के युवाओं ने अपनी सूझबूझ से बचाई महिला की जान, जीआरपी थाना को किया सुपुर्द..

अखिलेश बिल्लोरे..

  प्रदेश वॉच हरदा - जिले के पलासनेर रेलवे स्टेशन की घटना में एक महिला ट्रेन के सामने दौड़ रही थी l महिला के द्वारा अपना नाम फूल बाई बताया बुरार इलाका नागपुर का रहना है l 1 घंटे जीआरपी थाने में पूछताछ के बाद बताया की वह पीड़ित थी उसके साथ उसका पति मारपीट था l इस वजह से वह घर से निकल शनिवार सुबह 3:00 बजे रात्रि पैसेंजर से पलासनेर रेलवे स्टेशन पर उतरी ,उसके बाद वह लाइन पर घूमने लगी वही पलासनेर के युवाओं विनोद सांगोले, अखिलेश बिल्लोरे (पत्रकार) ,राजकुमार नागराज प्रातकाल मॉर्निंग वॉक  से लौटते समय देखा कि महिला लाइन की पटरी पर बार-बार आना जाना कर रही थी अभी अप में लगी गाड़ी को देखकर डाउन पटरी पर दौड़ते हुए अप लाइन पर तेजी से दौड़ने लगी और ट्रेन के सामने 10 कदम की दूरी से वह नीचे उतर गई l यह देख युवाओं ने स्टेशन मास्टर को बताया और पूछताछ करनी चाहि तत्पश्चात बाद वह फिर से ट्रेन से जान गवाने के लिए ट्रेन की पटरियों पर आ रही थी l तत्काल अखिलेश और विनोद ने हंड्रेड डायल को फोन कर सूचना दी और क्लास में रेलवे स्टेशन पर आने को कहा l आरक्षक राज कुमार केवट एवं पायलट कपिल बिश्नोई ने उससे पूछताछ करनी चाहि तब युवती ने उन्हें नागपुर का रहना बताया वहां पर उसके दीदी और जीजा रहते हैं वह थाने जाने के लिए राजी नहीं थी उसने कहा कोई महिला आरक्षक हो तो मैं हंड्रेड डायल गाड़ी में बैठूंगी अन्यथा नहीं l सरपंच रामविलास पटेल की मदद से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला दमाडे तथा अखिलेश बिल्लोरे के साथ हरदा जीआरपी थाना के सुपुर्द किया गया l वहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला धमाडे के पूछताछ करने पर उसने कहा कि मुझे मेरा पति मुझे मारता है मेरे दो बच्चे भी हैं l

युवाओं की पहल हमेशा रही है सराहनीय -

ग्रामीणों ने युवाओं की करी हमेशा तारीफ कहा समाज हित में ऐसे युवाओं की हमेशा है जरूरत हम खुशनसीब हैं कि हमारे बीच हमारे गांव में ऐसे युवा हैं जो जिंदादिली के साथ कार्य करते हैं l विनोद और अखिलेश ने कई लोगों की जानें बचाई हैं एक्सीडेंट केस हो या और कहीं हमेशा एक्टिव एवं तत्पर रहते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए l युवाओं के जरिए महिला की जान बचाई गई तत्पश्चात जीआरपी थाने को सुपुर्द किया गया जहां से उसके घर का पता कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा l

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या

कतिया समाज की बैठक 25 को .