विश्व विकलांग दिवस पर किया दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण...

विश्व विकलांग दिवस पर किया दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण...l

अखिलेश बिल्लोरे...

प्रदेश वॉच हरदा - विश्व विकलांग दिवस का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया । आयोजन पर लायन्स क्लब से श्रीमति अनिता अग्रवाल, श्री रवि अमानी, रेडक्रास सोसायटी से रमेष अमानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  श्री केडी त्रिपाठी,  संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण श्रीमति प्रियंका गोयल , नायब तहसीलदार श्री नितेष देषमुख एवं सामाजिक न्याय समस्त स्टाफ आदि कार्यक्रम के सफल सहयोग के साथ सम्मिलित रहे।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ,सी.डब्ल्यू.एस.एन छात्रावास, भाटिया पब्ल्कि स्कूल,वीआरसी हरदा/टिमरनी/खिरकिया , नव अभ्युदय संस्था हरदा के कर्मचारी भी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में नारायाण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा चयनित हितग्राहियो को कृत्रिम अंग प्रदाय किये गये एवं उपस्थित निःषक्त जनों को व्हीलचेयर ,ट्राइसिकल ,श्रवण यंत्र  का वितरण किया गया साथ ही सेवा सदन हास्पिटल भोपाल द्वारा नेत्र शिविर एवं स्वास्थय परीक्षण का आयोजन किया गया ,एवं नवअभ्युदय संस्था अध्यक्ष श्रीमति सुमन सिह तथा स्वर संगीत ग्रुप से श्री सुदीप मिश्रा अपनी आरर्केट्रा पार्टी के साथ मंचासीन रहे। साथ ही दिव्यांग छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ( नृत्य,गायन,चित्रकला) एवं आयोजित खेल (कुर्सी दोड,ट्रायसिकल दौड, 50-100 मीटर दौड ,चम्मच दौड आदि) का आयोजन किया गया एवं उपरोक्त आयोजित प्रतिस्पर्धा में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं सहयोगी संस्था प्रमुख को उपस्थित जनप्रतिनिधि ,अधिकारी/कर्मचारी एवं समाज सेवी द्वारा प्रमाण पत्रो एवं पारितोष  का वितरण किया गया । उक्त दिवस पर स्वास्थ्य विभाग हरदा से स्वास्थ्य अधिकारीयों की टीम द्वारा स्वास्थ्य षिविर का आयोजन कर दिव्यांजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम में 384 हितग्राहियो का पंजीयन किया गया।

 

Comments

Popular posts from this blog

अपराधियों एवं जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर रहा , हरदा पुलिस प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम !

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आये - जीवन गोळ्या

कतिया समाज की बैठक 25 को .